Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 25 जून 2016

साल के अंत तक भारत NSG समूह का पूर्ण सदस्य होगा-अमेरिका....!!!

साल के अंत तक भारत NSG समूह का पूर्ण सदस्य होगा-अमेरिका....!!!


अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा 

अमेरिका ने शुक्रवार को शियोल में हुई NSG बैठक के बाद कहा है कि इस साल के अंत तक भारत को एनएसजी पूर्ण सदस्यता अवश्य मिल जायेगीएक शीर्ष अमेरिकी अधिकारी ने कहा शियोल बैठक के बाद कहा है कि शियोल में हुई बैठक इस दिशा में आगे की ओर एक कदम हैबता दें कि शुक्रवार को शियोल में हुई बैठक में चीन के विरोध की वजह से भारत को NSG ग्रुप में सदस्यता को लेकर आम सहमति नहीं बन सकी है
साल के अंत तक भारत को NSG में सदस्यता के लिए रास्ता मिल जाएगा–
ओबामा प्रशासन के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा है कि हमें पूरा भरोषा है कि इस साल के अंत तक भारत को NSG की सदस्यता में शामिल किये जाने के लिए रास्ता मिल जाएगाअमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि हालाँकि अभी हमें इसके लिए कुछ काम करने की आवश्यकता पड़ेगी इसकी जरुरत है और हम ऐसा करेंगे
अमेरिकी अधिकारी ने कहा हमें पूरा भरोषा है कि इस साल के अंत तक भारत एनएसजी का पूर्ण सदस्य देश होगाअमेरिकी अधिकारी ने एनएसजी की बैठक में भारत की सदस्यता पर हुई चर्चा और विरोध के मामले पर यह कहते हुए कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है कि यह आंतरिक विचार विमर्श है और यह गोपनीय होता हैहालाँकि अमेरिकी अधिकारी ने कहा है कि अमेरिका लगातार भारत सरकार और अन्य देशों के साथ इस मुद्दे पर लगातार मिलकर काम कर रहा है और हमें पूरी आशा है कि इस साल के अंत तक भारत एनएसजी समूह का सदस्य होगा
एमटीसीआर का दिया उदाहारण
एनएसजी बैठक में हुई चर्चा का खुलासा किए बिना अधिकारी ने कहा कि इसी तरह की चर्चा मिसाइल तकनीक नियंत्रण निकाय (एमटीसीआर) में भी हुई थी,जिसकी सदस्यता हाल में भारत को मिली हैमहीनों चली चर्चा के बाद आम सहमति बनी थीउन्होंने कहा कि एनएसजी की तरह है कि एमटीसीआर में भी आम सहमति से फैसला होता हैहालांकि,उन्होंने अमेरिकी की उम्मीदों का आधार नहीं बतायासिर्फ इतना कहा कि इस साल के अंत तक बातचीत की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी

  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें