Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 20 जुलाई 2020

यूपी में कोरोना के 1924 नए मामले, कुल संख्या 51 हजार के पार, अबतक 1192 की मौत



लखनऊ, उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या अब 51 को पार कर गई है। इस महामारी की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या भी 1200 के करीब जा पहुंची है। सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1924 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 51 हजार 160 हो गई है। इसमें से 30 हजार 831 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। राज्य में फिलहाल कोरोना के 19 हजार 137 सक्रिय मामले हैं, जिनका अलग-अलग हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। प्रसाद ने बताया कि राज्य में कोरोना के कारण 1192 लोगों की मौत हुई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें