जनपद प्रतापगढ़ गांजा का हब है,क्योंकि यहाँ उड़ीसा राज्य से सड़क मार्ग से ट्रक से मंगाया जाता है,गांजा और खुलेआम की जाती है,तस्करी
![]() |
चार किलोग्राम अवैध गांजा के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार... |
जनपद प्रतापगढ़ के थाना मान्धाता पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के भिन्न-भिन्न स्थानों से 3व्यक्तियों में बृजेश सिंह उर्फ साधू पुत्र स्व0 तेज बहादुर सिंह निवासी- बासूपुर, लाखूपुर थाना- मान्धाता, जनपद- प्रतापगढ़ को 1किलो, 600ग्राम अवैध गांजा के साथ, पुष्पराज सिंह पुत्र स्व0 राम लखन सिंह निवासी- हैंसी जयचन्द्र तिवारीपुर थाना- मान्धाता, जनपद- प्रतापगढ़ को 1किलो 800ग्राम अवैध गांजा के साथ एवं बादल कुमार पुत्र राजेश कुमार निवासी- हैंसी परजी थाना- मान्धाता, जनपद- प्रतापगढ़ को 600ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया।
इस सम्बन्ध में थाना मान्धाता पर तीनों अभियुक्तों के विरूद्ध क्रमशः मु0अ0सं0- 410/21, मु0अ0सं0- 411/21, मु0अ0सं0- 412/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया है। तीनों अभियुक्तों के पास से कुल 4 किलोग्राम अवैध गांजा पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक शहंशाह खान, उप निरीक्षक राकेश चौरसिया व उप निरीक्षक दयाल दास मय हमराह थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे। प्रतापगढ़ जनपद में उड़ीसा राज्य से जब सड़क मार्ग से ट्रक से गांजा मंगाया जाता है और खुलेआम उसकी तस्करी की जाती है तो तीन अभियुक्तों के पास 4 किलोग्राम गांजा का मिलना ऊँट के मुंह में जीरा के समान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें