Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 1 नवंबर 2021

प्रतापगढ़ के थाना कोहड़ौर में तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट की एक मोटर साइकिल व दो अदद मोबाइल फोन के साथ घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी पुलिस ने की बरामद

अपराधियों की लगातार हो रही गिरफ्तारी और उनके पास से हो रही बरामदगी यह तय करती है कि घटना का अनवारण पुलिस शत प्रतिशत कर रही है,सही 


 तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार,लूट की एक बाइक व दो अदद मोबाइल फोन भी बरामद...

कोहड़ौर थानाक्षेत्र के चमरौधा पुल के पास से कुछ बदमाशों द्वारा दिनांक- 18.10.2021 की रात्रि को एक मोटर साइकिल पर सवार तीन व्यक्तियों से उनकी मोटर साइकिल व मोबाइल फोन छीन लिये गये थे। इस सम्बन्ध में वादी की तहरीर पर थाना कोहड़ौर पर मु0अ0सं0- 251/21 धारा- 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के कुशल निर्देशन में जनपद के थाना कोहड़ौर से उप निरीक्षक राजेश कुमार राय मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर उक्त मुकदमें से सम्बन्धित तीन अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है।  


गिरफ्तार हुए अभियुक्तों में आशीष सरोज पुत्र राकेश सरोज निवासी- शिवराजपुर थाना- अन्तू, जनपद- प्रतापगढ़, राम सजीवन वर्मा पुत्र जयराम वर्मा निवासी- जैतीपुर कठार, थाना- अन्तू, जनपद- प्रतापगढ़  एवं नीरज सरोज पुत्र अमरपाल सरोज निवासी- जूड़ापुर, थाना- अन्तू, जनपद- प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र कोहड़ौर के चन्दौका कल्याणी मंदिर के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त मुकदमें से सम्बन्धित 1 अदद लूट की मोटरसाइकिल, घटना में प्रयुक्त एक अदद पल्सर मोटर साइकिल व 2 अदद मोबाइल फोन बरामद किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया गया है। पुलिस टीम में उप निरीक्षक राजेश कुमार राय मय हमराह थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे। 

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें