Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 7 जून 2020

देश में ढ़ाई लाख के पार पहुँचा कोरोना का संक्रमण

पाएं दिन भर में घटित घटनाओं की अपडेट...

समाचार अपडेट...
➤एक दिन में रिकॉर्ड तोड़ बढ़े कोविड-19 कोरोना संक्रमण के मरीज चौबीस घंटे में 10 हजार 521 संक्रमित बढ़े, अब 2 लाख, 54 हजार, 242 केस उत्तर प्रदेश छठा राज्य बना, जहां 10 हजार से ज्यादा मामले 
➤अप्रैल में जब पूरा देश लॉकडाउन से बंद था, तब भी रजिस्टर हुईं 32 सौ नई कंपनियां इनकी कुल अधिकृत पूंजी 1,429.75 करोड़ 
➤15 हजार तक के मोबाइल की शॉर्टेज, एसी-लैपटॉप की बिक्री 60% पहुंची 
➤माइकल जॉर्डन सामाजिक न्याय के लिए 755 करोड़ रु. दान करेंगे, फेसबुक और अमेजन से 10 गुना ज्यादा
➤सेबी ने शेयरों में मेनिपुलेशन पर 18 लोगों को पूंजी बाजार में 3 साल तक कारोबार पर प्रतिबंध लगाया, दूसरे मामले में लायका लैब पर भी कार्रवाई 
➤सोमवार 8 जून से शुक्रवार तक मिलेगा सॉवरेन गोल्ड बांड, इश्यू प्राइस 4,677 रुपए प्रति ग्राम 
➤15,000 से कम कीमत वाले स्मार्टफोन मार्केट से हुए गायब, ओप्पो की ग्रेटर नोएडा फैक्टरी बंद होने से सप्लाई पर असर 
➤टर्म इंश्योरेंस खरीदना चाहते हैं, तो जल्दी करें, बाद में करना पड़ सकता है 40 फीसदी तक ज्यादा भुगतान 
➤ओला अपने यात्री और ड्राइवर की सुरक्षा के लिए 500 करोड़ रुपए खर्च करेगी, 200 शहरों में दोबारा शुरू हुई सेवाएं 
➤कासगंज 25 जिलों में ड्यूटी कर एक करोड़ रुपए वेतन लेने वाली फर्जी शिक्षिका अनामिका सिंह गिरफ्तार, कासगंज पुलिस कर रही है पूँछताँछ 
➤पुंछ में बादल फटा, दो किलोमीटर लंबी सड़क टूटी: कार और ट्रैक्टर भी बहे
➤केजरीवाल ने कहा- बेड की कालाबाजारी करने वाले अस्पतालों पर कार्रवाई होगी; राज्य सरकार ने निजी अस्पताल पर एफआईआर दर्ज करवाई
➤6 दिन बाद परिवार ने जारी किया स्टेटमेंट, कहा-कार्डियक अरेस्ट से हुआ था वाजिद का निधन, नहीं किया कोरोना संक्रमण का जिक्र
➤5 साल पहले पीएम मोदी ने मनरेगा योजना का मजाक उड़ाया था, लॉकडाउन के दौरान इसी ने 2.63 करोड़ गरीब परिवारों को रोजगार दिया
➤विभिन्न एंट्रेंस एग्जाम्स के लिए एम्स ने जारी किए एडमिट कार्ड, 150 से ज्यादा शहरों में 11 जून को होगी परीक्षा
➤उत्तराखंड बोर्ड 10वीं- 12वीं की बची परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी, 20 से 23 जून के बीच आयोजित होगी परीक्षाएं 
➤XXX अनसेंसर्ड के सीन को लेकर एकता कपूर को मिली रेप और जान से मारने की धमकियां, बचाव में उतरीं महिलाएं 
➤91वीं बर्थ एनिवर्सरी पर पिता सुनील दत्त को याद कर भावुक हुए संजय दत्त, कहा- 'आप हमेशा मेरी मजबूती और खुशियों का स्त्रोत रहे' 
➤हिंदुस्तानी भाऊ ने भेजा एकता कपूर को लीगल नोटिस, कहा- वेब शो में भारतीय सेना के अपमान पर माफी मांगें 
➤बस और ट्रेन के बाद अब चार्टर्ड फ्लाइट से प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने का काम कर रहे सोनू सूद, 170 मजदूर पहुंचे देहरादून 
➤श्रीलंका के बाद यूएई ने आईपीएल की मेजबानी के लिए ऑफर दिया, बीसीसीआई विदेश में टूर्नामेंट कराने को लेकर 3-2 में बंटा 
➤पूर्व भारतीय फुटबॉलर हम्साकोया की जान गई, देश में किसी खिलाड़ी की पहली मौत; दुनियाभर में अब तक 11 प्लेयर जान गंवा चुके 
 ➤कोरोना ने एक दिन में सबसे ज्यादा 298 लोगों की जान ली; महाराष्ट्र में मरने वालों का आंकड़ा 3 हजार के करीब, दिल्ली में 53 मरीजों ने दम तोड़ा 
➤राजस्थान / मॉल्स और होटल 8 जून से खोलने की तैयारी, रेस्त्रां में टेबल के बीच रखनी होगी 6 फीट की दूरी
➤कोरोना पर विशेषज्ञों का दावा सितंबर के दूसरे हफ्ते तक देश से खत्म हो सकती है महामारी, मैथ्स के बैली मॉडल से किया अध्ययन, यूरोप के कई देशों में नतीजा सही निकला 
➤मंदिरों में बाहर का प्रसाद नहीं, मस्जिदों में फर्श पर नमाज और चर्च के बाहर मिलने-जुलने पर पाबंदी; गुरुद्वारों में लंगर का पार्सल 
➤कोरोना मरीजों के इलाज में रेमडेसिवीर दवा साबित हो रही कारगर, महाराष्ट्र सरकार 10 हजार डोज खरीदेगी 
➤भारतीय हज कमेटी ने कहा- सऊदी अफसरों ने अब तक कोई जानकारी नहीं दी; जो लोग यात्रा कैंसिल करना चाहते हैं, उन्हें पूरी रकम रिफंड की जाएगी 
➤डब्ल्यूएचओ ने कहा- भारत में संक्रमण बहुत तेजी से नहीं फैल रहा, लेकिन इसका जोखिम बना हुआ है; सतर्क रहने की जरूरत 
➤चीन के खिलाफ अमेरिका समेत 8 देशों के सांसदों ने गठबंधन बनाया, कहा- यह देश मानवाधिकार और ग्लोबल ट्रेड के लिए खतरा 
➤पाकिस्तान में कोरोना से दाऊद इब्राहिम की मौत की अटकलें; भाई अनीस ने एक दिन पहले कहा था- दाऊद संक्रमित नहीं है 
➤केरल में हथिनी की मौत ने इंसानियत को शर्मसार किया; जयपुर के गांव में एक वक्त खाना खाकर हाथियों को पाल रहे हैं महावत 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें