Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 26 जून 2023

प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाने में हिस्ट्रीसीट खुली तो उसमें कई हिस्ट्रीशीटर निकले सफोदपोश नेता

कोहड़ौर थाने में कुल 62 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनमें 4 लापता हैं और 7 हिस्ट्रीशीटर जेल की खा रहे हैं, हवा...

प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना में सार्वजनिक की गई हिस्ट्रीशीटरों के नाम...

जनपद प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना इन दिनों सुर्ख़ियों में है। कोहड़ौर पुलिस ने क्षेत्र के आपराधिक रिकार्ड वालों की एक सूची तैयार की और उनकी हिस्ट्रीशीट का एक बोर्ड बनवाकर थाने में टंगवा दिया तो उस सूची में रसूखदारों के नामों का प्रकाशन देखकर लोग हतप्रभ हो उठे। हिस्ट्रीशीटरों के नाम सार्वजानिक होने से वो पब्लिक में बेनकाब हो गए वैसे थानों में हिस्ट्रीशीटरों के लिए एक रजिस्टर बनाया जाता है और उसमें उनके अपराध का लेखा जोखा लिखा होता है ये सभी थानों में पाया जाता है वर्शते इस बात की जानकारी सिर्फ पुलिस को ही रहती है, जनता इसे नहीं जान पाती कभी-कभी कुछ ऐसे थानेदार थानों में तैनात होते हैं जो हिस्ट्रीशीटरों के सूची बनाकर उसे सार्वजानिक कर देते हैं इन दिनों प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना में तैनात थानेदार ने हिस्ट्रीशीटरों की सूची का प्रकाशन कराकर बकायदा थाना परिसर में उसका बोर्ड लगवा दिया है, जिसके बाद उस सूची में शामिल सफोदपोश नेताओं की इज्जत सरे बाजार नीलाम हो गई  


कोहड़ौर थाना में हिस्ट्रीशीटरों की जो सूची लगी है, उसमें जिला पंचायत सदस्य पूनम इंसान, प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता व पूर्वमंत्री मोती सिंह के अति करीबी व मदाफरपुर प्रधान विपिन उर्फ सोनू जायसवाल भी कोहड़ौर थाने के हिस्ट्रीशीटर निकले सांसद ग्राम प्रवास कार्यक्रम में विपिन उर्फ सोनू जायसवाल को मदाफरपुर ग्रामसभा का संयोजक बनाया गया था यही नहीं भाजपा नेता डीपी इंसान,भट्ठा मालिक कपिल पाण्डेय, पूर्व प्रधान अतीक अहमद समेत 62 व्यक्तियों का नाम पुलिस ने सार्वजनिक किया है। कोहड़ौर पुलिस द्वारा बनाई गई नई सूची में 62 हिस्ट्रीशीटरों के नाम का बोर्ड थाने परिसर में लगाकर सार्वजनिक किया गया है इस सूची में सफेदपोश नेताओं के चेहरे बेनकाब हुए हैं तो उनके आका भी अब उनसे दूरी बनाना चाहते हैं मदाफरपुर प्रधान विपिन उर्फ सोनू जायसवाल का नाम पूर्व में गांजा तस्कर के मुखिया के रूप में चर्चा में आया था तो उस समय भी सांसद संगम लाल गुप्ता और मंत्री रहे मोती सिंह बचाव किये थे जिला पंचायत सदस्य पूनम इंसान और भाजपा नेता डीपी इंसान भी भाजपा से जुड़े सभी नेताओं की परिक्रमा करते दिख जाते हैं  


सफेदपोश नेताओं के चेहरे की चमक उस समय फीकी पड़ गई जब उनके नाम को कोहड़ौर पुलिस द्वारा आम जनमानस में सार्वजानिक कर दिया दया। पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटर लिस्ट सार्वजनिक करने पर नेताओं में हड़कंप मच गया है गांव से लेकर चौराहे तक पुलिस की इस कार्यवाई की चर्चा लोगों की जुबान पर है गुंडे और बदमाश के साथ ही प्रधान, लोकल नेता, कथित समाजसेवी छुटभैये निकले थाने के हिस्ट्रीशीटर। प्रतापगढ़ की कोहड़ौर पुलिस ने जब अपराधियों के चेहरे बेनकाब किये तो इलाके के हीरो, विलेन की शक्ल में नजर आये। कोहड़ौर थाने में थानेदार ने इलाके के हिस्ट्रीशीटर की लिस्ट सार्वजानिक कर दी। थानेदार प्रदीप कुमार ने आगंतुक जनसुनवाई कक्ष के पास लगवायी हिस्ट्रीशीटर लिस्ट तो अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों से उठ गया पर्दा। थाना इलाके में कुल 62 हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनमें 4 लापता हैं और 7 हिस्ट्रीशीटर जेल की हवा खा रहे हैं। थाने में हिस्ट्रीशीटर लिस्ट लगने से अपराधियों में जहाँ हड़कंप है तो वहीं लोकसभा चुनाव से पहले प्रतापगढ़ में सियासी पिचाल भी शुरू हो चुका है
   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें