Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 16 सितंबर 2021

योगी सरकार ने नकली शराब और शराब माफियाओं पर नकेल लगाने के लिए आबकारी अधिनियम में बदलाव किया था, फिर भी उत्तर प्रदेश में शराब माफिया को नहीं है, पुलिस का डर

भोजपुरी गीत आज जेल होई, कल बेल होई, परसों से वह खेल होई...के बोल पर जमकर थिरके शराब माफिया के समर्थक 


आम जनता के लिए विशेष रूप से छात्र और छात्राओं के लिए आज भी कोरोना संक्रमण काल की गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है और माफियाओं और नेताओं द्वारा रोज कोरोना संक्रमण काल के नियम की धज्जियाँ उड़ाई जाती हैं 


शराब माफियाओं के आगे नतमस्तक हुई प्रतापगढ़ की पुलिस...

प्रतापगढ़ के कुंडा क्षेत्र में शराब माफिया की अदालत से जमानत मिलने के बाद देर शाम जेल से हुई रिहाई हुई। फिर क्या था ? शराब माफिया की रिहाई होते ही गांव में बेहतरीन पार्टी की ब्यवस्था की गई और मध्य रात्रि तक गोले, बम, पटाखे और फायरिंग के बीच समर्थकों ने जमकर डांस किया। उस आयोजन में शराब माफिया के सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे। असलहा लहराते हुए शराब माफिया के समर्थकों द्वारा सैकड़ों हवाई फायरिंग भी करते रहे शराब माफिया भोजपुरी गाने पर डांस करते दिखे। शराब माफिया के समर्थकों द्वारा हवाई फायरिंग और भोजपुरी गाने पर किसी ने वीडियो बना लिया और वह वीडियो आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। गाने के बोल तो वाकई लाजवाब रही। जब भोजपुरी का यह गीत बजा तो शराब माफिया के समर्थकों ने जमकर ठुमके लगाये गाने की बोल थी, आज जेल होई, कल बेल होई, परसों से वह खेल होई...  


योगी सरकार में शराब माफिया को नहीं पुलिस का डर,माफियाओं का इकबाल बुलंद...

कुंडा क्षेत्र वहाँ के बाहुबली विधायक रघुराज प्रताप सिंह "राजा भईया" की वजह से काफी चर्चित रहा है। साथ ही कुंडा में अवैध कार्यों में शराब माफिया और बालू खनन माफियाओं सहित अन्य माफियाओं का बोलबाला रहता है। कुंडा की बात करें तो वहाँ नौकरशाही के लिए वह कहावत याद आती है कि बृन्दावन में रहना है तो राधे-राधे कहना है कुंडा में जो अधिकारी पोस्ट होता है वह नियम कानून से कार्य करके फिलहाल कुंडा में टिक नहीं सकता उसे समझौता करके ही कुंडा में नौकरी करनी पड़ती है। वह नौकरी चाहे पुलिस महकमें की हो अथवा प्रशासनिक हो या आबकारी विभाग की हो ! सबकुछ जानते हुए भी गाँधी जी के तीन बन्दर बनकर रहना पड़ता है तभी तो शराब माफिया की जेल से रिहाई होने के बाद शाम 7:30 बजे से ही जश्न की ब्यवस्था शराब माफिया के समर्थक कर डाले। उक्त आयोजन हथिगवा थाना क्षेत्र के सराय सैय्यद खां चौराहे का मामला बताया जा रहा है।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें