Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 5 सितंबर 2021

प्रतापगढ़ के रानीगंज थाना के सचौली गांव के पास पुलिस और शातिर बदमाशों में हुई मुठभेड़, दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली, ईलाज के लिए राजकीय मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ में कराया गया भर्ती

पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में लगी गोली, शातिर बदमाशों से मुठभेड़ में पुलिस को नहीं आई कोई चोट,पुलिस की कथित मुठभेड़ पर उठ रहे हैं,सवाल 


पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ की सूचना पर मेडिकल कालेज पहुँचे SP प्रतापगढ़...

प्रतापगढ़ में एक बार फिर हुई पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़। मुठभेड़ के दौरान शातिर बदमाश मकसूद और जौव्वाद के पैर में लगी गोली, जबकि पुलिसकर्मी बालबाल बचे। कथित मुठभेड़ के दौरान शातिरों का चूका निशाना, दोनों बदमाशों को राजकीय मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। गुजरात में ढ़ाई करोड़ के हीरा लूट के प्रयास में दोनो शातिर बदमाश वांछित थे। 2 अन्तर्राज्यीय शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में पुलिस की फायरिंग से घायल हुए, जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया गुजरात मे ढ़ाई  करोड़ हीरा लूट के प्रयास में दोनों बदमाश वांछित थे इन बदमाशों द्वारा दि0- 01.09.2021 को थाना- कन्धई क्षेत्र के रखहा बाजार में 2 व्यक्तियों को गोली मारकर एक व्यक्ति की हत्या की थी


पुलिस और शातिर बदमाशों के बीच मुठभेड़ के बाद मीडिया को जानकारी देते SPप्रतापगढ़...

खास मुखबिर की सूचना पर बीती रात्रि में थाना रानीगंज पुलिस व स्वाट टीम प्रतापगढ़ द्वारा थाना क्षेत्र रानीगंज के सचौली के पास पुलिस मुठभेड़ में 2 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इस मुठभेड़ में जब्बाद पुत्र मो0 शरीफ निवासी- रामपुर आधारगंज, थाना- रानीगंज, जनपद- प्रतापगढ़ के दाहिने पैर में और मकसूद पुत्र हबीब निवासी- अहियापुर, थाना-कन्धई, जनपद- प्रतापगढ़ के बायें पैर में गोली लगी है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों को उपचार हेतु राजकीय मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ लाया गया है। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा दिनाँक- 01.09.2021 को थाना कन्धई क्षेत्र में रखहा बाजार में 2 व्यक्तियों को गोली मारने व दिनाँक- 24.08.2021 को गुजरात के भरुच जनपद में 2.5 करोड़ रुपये के अनुमानित हीरे इनके द्वारा लूटने का प्रयास करने की बात स्वीकार की गयी है। इनके द्वारा पूर्व में भी कई घटनाएं की गई व इनका एक अन्तर्राजीय गिरोह है। 


राजकीय मेडिकल कालेज प्रतापगढ़ में घायल बदमाश को ईलाज के लिए कराया गया भर्ती...

प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल के अनुसार कुछ माह पहले गुजरात के भरूच में हीरा व्यवसाई से लूट के प्रयास में भी दोनों बदमाश वांछित चल रहे थे। रखहा में पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल भराने जा रहे अधिवक्ता पुत्र आकाश जायसवाल और ब्लॉक प्रमुख राकेश कुमार के भतीजे प्रेम कुमार को गोली मारने में ये दोनों बदमाश शामिल रहे। घटना के संबंध में अन्य अभियुक्तों को चिन्हित किया जा रहा है सम्पूर्ण घटना के संबंध में  आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। रखहा के आकाश जायसवाल हत्याकांड समेत आधा दर्जन मामलों में दोनों शातिर बदमाश फरार चल रहे थे। पुलिस का दावा है कि शातिर बदमाश मकसूद और जौव्वाद अन्तर्राज्यीय सुपारी किलर व लुटेरे हैं। 


घायल बदमाशों को देखने पहुँचे पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़  

रानीगंज थाना के सचौली गांव के पास पुलिस और शातिर बदमाशों में यह कथित मुठभेड़ होने का दावा पुलिस द्वारा किया गया है। पुलिस और शातिर बदमाशों से हुई मुठभेड़ में अभियुक्तों के कब्जे से 01 अदद पिस्टल 32 बोर, 02 खोखा कारतूस 32 बोर व 03 जिन्दा कारतूस 32 बोर व 01 अदद 315 बोर तमंचा व 03 जिंदा कारतूस 315 बोर व एक बिना नम्बर की स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल बरामद किया है। शातिर बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिसमें पुलिस टीम के द्वारा काफी समझ बूझ दिखाते हुए पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गई, परन्तु किसी पुलिसकर्मी को चोट न लगने का दावा पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा किया गया है 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें