Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 29 जुलाई 2020

लालगंज कोतवाली में जिला पंचायत अध्यक्ष के भतीजे और रिस्तेदार के खिलाफ 12 धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

राजा भईया के खास हैं,उमा शंकर यादव जिला पंचायत अध्यक्ष,प्रतापगढ़...
सत्ता के नशे में चूर दुकानदार की दुकान पर चढ़कर फायरिंग करने के मामलें में प्रधान पुत्र समेत कई लोगों के खिलाफ दर्जन भर धाराओं में मुकदमा दर्ज...
उमा शंकर यादव,जिला पंचायत अध्यक्ष,प्रतापगढ़...
प्रतापगढ़। जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव के भतीजे और रिश्तेदार के खिलाफ लालगंज कोतवाली में  मुकदमा दर्ज किया गया पैसे के लेनदेन में व्यवसाई के ऊपर फायर करने के मामले में लालगंज कोतवाली इलाके के मादा मई गांव निवासी लक्ष्मीकांत यादव की तहरीर पर आईपीसी की 12 धाराओं में महेशगंज थाना इलाके के राजापुर ग्राम प्रधान पुत्र बबलू यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव का भतीजा राजू यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। आसपास के क्षेत्रीय लोग बताते हैं कि ग्राम प्रधान पुत्र बबलू यादव दबंग एवं मनबढ़ किस्म का व्यक्ति है आए दिन अपनी लाइसेंसी राइफल से लोगों को जान से मारने का धमकी देता रहता है। कुछ दिन पहले प्रधान पुत्र की धमकी की खबर सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हुई थी

जिला पंचायत अध्यक्ष के रिश्तेदार महेशगंज इलाके के राजापुर निवासी प्रधान पुत्र बबलू यादव, पटना निवासी उसके साथी राजू यादव एवं चार अन्य लोगो के खिलाफ बलवा जानलेवा हमला करने, गोली बारी करने सहित दर्जन भर गम्भीर धाराओं में लालगंज पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज। मंगलवार को उधारी के मामलें में लालगंज कोतवाली के मादामई निवासी लक्ष्मीकांत यादव की दुकान पर बबलू यादव ने स्कार्पियो से जाकर अपने साथियों संग जमकर मचाया था तांडव। दिन-दहाड़े मारी थी गई राउंड गोली, जिससे शटर और दरवाज़े में हो गए थें छेद। किसी तरह भागकर दुकानदार ने अपनी जान बचाई थी। खुलेआम डर और दहशत का खेल काफी देर तक चलता रहा। सत्ता के नशें में चूर होकर प्रधान पुत्र बबलू यादव ने दूसरे थाना क्षेत्र में जाकर गोलियां बरसाई थी। गोलीबाज बबलू यादव जिला पंचायत अध्यक्ष उमा शंकर यादव का रिश्तेदार हैलक्ष्मीकांत यादव की तहरीर पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

राजापुर इलाके के एक युवक की तहरीर पर महेशगंज थाने  में जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट भी दर्ज हुई थी, ग्राम प्रधान पुत्र बबलू यादव गांव का कोटेदार है मां ग्राम सभा की प्रधान है राजापुर ग्राम पंचायत के लोग बताते हैं प्रधानी का कार्य भी बबलू यादव द्वरा देखा जाता है। इलाके में हनक बनाने के लिए राइफल लहराना बबलू यादव के लिए आम बात हो गई है हालांकि मंगलवार को लालगंज कोतवाली इलाके के मादा मई गांव में पैसे के लेनदेन को लेकर प्रधान पुत्र ने जमकर तांडव किया था फायरिंग की थी मौके पर खोखा भी बरामद हुआ था ग्रामीणों ने वीडियो बनाया था सोशल मीडिया पर लोग वीडियो अपलोड किए थे मादा मई गांव निवासी लक्ष्मीकांत यादव की तहरीर पर आईपीसी की 12 धाराओं में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर ली है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें