Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 14 जुलाई 2020

जिलाधिकारी प्रतापगढ़ आज भी कोरोना पाजिटिव छः स्थलों को किया कागज पर सील, मजिस्ट्रेट भी किये तैनात

बेहोशी की दशा में अथवा नींद की आगोश में जिला प्रशासन प्रतापगढ़ बना रहा है हॉट स्पॉट कन्टेन्मेंट एरिया...
 जिलाधिकारी का आदेश कुछ होता है और धरातल पर कुछ और हो जाता है...
नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में ग्राम भवानीगढ़ कहला थाना रानीगंज निवासी सौरभ तिवारी, अचलपुर जेलरोड थाना कोतवाली नगर निवासिनी वन्दना सिंह, निर्मल पैलेस डीडी फ्लैक्स टक्करगंज थाना कोतवाली नगर निवासी पर्व अग्रवाल पुत्र राजेंद्र अग्रवाल उर्फ राजू, किफायल उल्ला रोड़, पंजाबी मार्केट थाना कोतवाली नगर निवासी ज्ञान प्रकाश, ग्राम मलावा छेजईपुर थाना बाघराय निवासी रितु मौर्या तथा दुर्गा मन्दिर के पीछे संजय मार्केट डूडा आफिस थाना कोतवाली नगर निवासी राघवेन्द्र शुक्ला के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु ग्राम भवानीगंढ़ कहला, ग्राम मलावा छेजईपुर, अचलपुर जेलरोड (250 मीटर रेडियस), निर्मल पैलस डीडी फ्लैक्स टक्करगंज (250 मीटर रेडियस), किफायलउत्त रोड पंजाबी मार्केट (250 मीटर रेडियस) तथा दुर्गा मन्दिर के पीछे संजय मार्केट डूडा (250 मीटर रेडियस) को अग्रिम 14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील कर दिया है तथा परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया है। 
कन्टेनमेंट जोन के लिए जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश...
जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के क्रिया कलाप देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि उसके जिम्मेदार या तो नशे में हैं अथवा वो कुम्भकर्णी नींद में मदमस्त हैं। हॉट स्पॉट और कन्टेन्मेंट एरिया का निर्धारण करने में इतने बड़े पैमाने पर गड़बड़ियां की जा रही हैं जिसका कोई इंतहा नहीं। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ल का आवास शुक्लपुर है और डूडा दफ्तर के सामने उनका ऑफिस है। अभी CMOप्रतापगढ़ की वजह से उनके लड़के एटा से चलकर प्रतापगढ़ आए और CMOआवास में तीन दिन तक रुके जिनकी कोरोना वायरस टेस्टिंग हुई तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई तो कटरा रोड़ को 21दिनों के लिए सील कर दिया गया था,जबकि सीएमओ साहेब के शहजादे सिर्फ आठ दिनों में ही बिना किसी से बताये ही यहाँ से निकल लिए। 21दिनों तक मारी गई तो सिर्फ आम जनता। सीएमओ साहेब भी महज कुछ ही दिनों के लिए अपने को क्वारंटीन हुए थे। फिर निकलकर राजा भईया और स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के साथ चहल कदमी करते दिखे थे। अब राघवेन्द्र शुक्ल को कोरोना हुआ तो पुनः डूडा के बगल 250 मीटर परिधि वाली एरिया को सील करने का आदेश किया गया। जबकि राघवेन्द्र शुक्ल आनन्द वन स्कूल परिसर में ही अपना आवास बनाकर रहते हैं जो शुकुलपुर में पड़ता है। परन्तु जिला प्रशासन को कौन समझाए कि हुजुर आप गलती कर रहे हो...???

जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट के रूप में हॉट स्पाट क्षेत्र ग्राम भवानीगढ़ कहला में स्वामी करपात्री इण्टर कालेज के प्रवक्ता पवन कुमार मिश्र 9452145465 व पंकज कुमार मिश्र 9794585542, ग्राम मलावा छेजईपुर में धीरेन्द्र नाथ तिवारी एडीओ (पंचायत) बिहार 9919740830 व अशोक कुमार जेईएमआई बिहार, अचलपुर जेल रोड़ में केपी इण्टर कालेज के प्रवक्ता आदित्य प्रताप सिंह 9450046818 व छत्रधारी इं0की0का0 लखपेड़ा कोटा भवानीगंज के प्रवक्ता ज्ञानेश तिवारी 9979570035, निर्मल पैलेस डीडी फ्लैक्स टक्करगंज में पीबी इण्टर कालेज के प्रवक्ता प्रदीप सरोज तथा शीतला प्रसाद इण्टर कालेज गड़वारा के प्रवक्ता ओम प्रकाश मिश्र 9450091263, किफायल उल्ला रोड़, पंजाबी मार्केट में एडीओ (पंचायत) उमेश चन्द्र द्विवेदी 9839321874 व छत्रधारी इं0 की0 का0 लखपेड़ा कोटा भवानीगंज के प्रवक्ता अनिल कुमार मिश्र तथा दुर्गा मन्दिर के पीछे संजय मार्केट डूडा आफिस में जिला प्रोबेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा 9451872184 व सुरेश चन्द्र तिवारी एडीओ (आईएसबी) 9450188709 को तैनात किया है। प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी प्रकार की दुकान व बैंक आदि अग्रिम आदेशों तक नही खुलेगें तथा आवश्यक सामग्रियों, दवाइयॉ, दूध, फल, राशन, सब्जी आदि की उपलब्धता डोर टू डोर की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें