Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 2 अक्तूबर 2023

कथित भाजपा नेता सुनील कुमार गोयल के होटल में 7 लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया, डिमांड के मुताबिक लोड भी कम, सत्ताधारी दल का नेता होने का विभाग के अधिकारियों को दिखाया है, भय

सुनील कुमार गोयल बिजली विभाग के अधिकारियों को सुनाता है खरी खोंटी, बकाया बिल के साथ-साथ बिजली के लोड में भी निकल सकती है, बड़ी अनियमितता...

7 लाख रूपये से अधिक का है, जिंजर रेस्टोरेंट का बिजली बिल का बकाया... 

प्रतापगढ़ ऊर्जा विभाग से जुड़े सभी बड़े हाकिमों और छोटे कर्मचारियों से आग्रह है कि जिंजर रेस्टोरेंट और होटल सत्यम, पुराना नाम गोयल रेजीडेंसी जिसमें आग लगने से 10लोग मृत हुए थे और जिला प्रशासन प्रतापगढ़ ने आनन-फानन में होटल को सीज करने का बयान मीडिया में देकर मामले को शांत किया था। तत्कालीन मुख्य सचिव आलोक रंजन ने हाईकोर्ट खंडपीठ लखनऊ के समक्ष जनहित याचिका में पेश होकर शपथ पत्र देकर हाईकोर्ट को निष्पक्ष जाँच कराने का भरोसा दिलायाथा। त्रिस्तरीय जाँच कमेटी गठित हुई और जाँच त्रिस्तरीय जाँच कमेटी ने अपनी जाँच रिपोर्ट में होटल संचालक और जिला प्रशासन प्रतापगढ़ को दोषी माना था


ये वही होटल है, जिसमें 18 जून, 2015 की रात में आग लगी और 10 लोग जिंदा होटल के अंदर धुंए और आग के प्रकोप से घुट-घुट कर दम तोड़ दिये थे। एक दर्जन से अधिक लोग मरणासन्न दशा में प्रयागराज के एसआरएन हॉस्पिटल में रेफर किये गए थे। यहाँ से जाने के बाद उनका कुछ अपडेट नहीं मिल सका। डेढ़ साल होटल बन्द रहा। फिर उसी बिल्डिंग पर नाम बदलकर होटल संचालित हो गया। इस होटल का ये वर्तमान बिजली बिल है। इस बिल में उपभोक्ता के रूप में सत्यम गोयल का नाम अंकित है। होटल के बिजली बिल में 45 किलोवाट का कामर्शियल कनेक्शन है। जबकि बिल में ही डिमांड 60 किलोवाट से अधिक का बता रहा है


वर्तमान में बिजली बिल बकाया की बात करें तो 7 लाख, 23 हजार 722 रुपये शो कर रहा है। अब यह जानना जरूरी है कि ये उपभोक्ता कौन है ? ये उपभोक्ता भाजपा के कथित नेता सुनील कुमार गोयल के पुत्र सत्यम गोयल है। अक्सर सुनील कुमार गोयल दूसरों को नसीहत दिया करते हैं, पर वो यह भूल जाते हैं कि दूसरों पर अंगुली उठाने से पहले अपने ही हाथ की शेष चार अंगुलियां अपनी तरफ ही इशारा करती रहती हैं। ये देखकर वो कहावत याद आ गई कि आन क शगुनी सगुन बतावई, अपुना कुकुरे से चिथवावई। होटल संचालक सत्यम गोयल के पिता सुनील कुमार गोयल भाजपा के कथित नेता हैं। सुनील कुमार गोयल कभी भाजपाई नहीं रहे। वह अपना धंधा संचालित करने के लिए सत्ताधारी दल से जुड़ जाते हैं। ताकि जिला प्रशासन सहित विभागों के कार्यालय अध्यक्षों और कर्मचारियों पर अपना रौब दिखाकर अपना उल्लू सीधा कर सके और उनका धंधा दिन दूना रात चौगुना फलता फूलता रहे 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें