Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 5 जुलाई 2023

नदी में आया अचानक उफान, हाईवे पर पानी के बीच फंसा ट्रक, ग्रामीणों ने चालक और हेल्पर की बचाई जान

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर के पुवायां में भैंसी नदी में अचानक बढ़ा जल स्तर...

शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दो दिन से रुक रुककर हो रही बारिश से पुवायां में भैंसी नदी में अचानक उफना गई। एक दशक से सूखी पड़ी भैंसी नदी में बुधवार सुबह अचानक पानी आने से ग्रामीण हैरान रह गए। नदी का जलस्तर बढ़ने से आसपास के इलाके में पानी भर गया। खुटार-पुवायां हाईवे भी पूरी तरह जलमग्न हो गया। हाई-वे से गुजर रहा ट्रक पानी के बीच में फंस गया। ट्रक के चालक और हेल्पर भी उसी में फंस गए। चीख-पुकार मचने पर ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रक चालक और हेल्पर को पानी से निकाला। ट्रक पानी के बीच हाईवे पर ही खड़ा है। 


बता दें कि भैंसी नदी में उफान आने से खुटार-पुवायां हाईवे पर आवागमन बिल्कुल बंद हो गया है। लखनऊ पलिया नेशनल हाईवे पर शाहजहांपुर से खुटार तक एनएचएआई की ओर से हाई-वे के चौड़ीकरण और भैंसी नदी पर नए पुल का निर्माण कार्य चल रहा है। पुल निर्माण होने की वजह से सूखी पड़ी भैंसी नदी में नीचे से रोड बनाकर आवागमन शुरू कराया गया था। अब बारिश में नदी में उफान आने से आवागमन बंद हो गया है। अब वाहन खुटार से बंडा होकर पुवायां निकलेंगे। शाहजहांपुर में बुधवार सुबह दो घंटे तक झमाझम बारिश हुई। पानी से खेत लबालब भर गए।किसानों के चेहरे खिल गए हैं ।बारिश की वजह से कई स्कूलों ने रैनी डे घोषित कर दिया। बारिश होने से मौसम खुशगवार हो गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें