Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 22 जुलाई 2023

पबजी वाली सीमा और सचिन के विवाह की तस्वीरें आई सामने, मांग में सिंदूर, गले में मंगलसूत्र और जयमाला

सीमा, सचिन के पैर छू रही है तो सचिन का हाथ सीमा के सिर पर है...

ग्रेटर नोएडा। पबजी चार बच्चों की मां पाकिस्तानी सीमा गुलाम हैदर और सचिन मीणा की शादी के तस्वीर सामने आई हैं। सीमा का कहना था कि उसने सचिन के साथ नेपाल में पशुपति नाथ मंदिर में शादी की थी। दोनों ने 13 मार्च को शादी की थी। पहली तस्वीर में सीमा और सचिन के साथ सीमा के बच्चे भी नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में सीमा और सचिन साथ-साथ खड़े हैं। सचिन ने सूट पहना हुआ है और सीमा साड़ी पहनी हुई है।

सीमा और सचिन के साथ सीमा के बच्चे भी आ रहे हैं, नजर...

सीमा की मांग में सिंदूर, माथे पर बिंदी और गले में मंगलसूत्र है। सचिन और सीमा के गले में वरमाला भी है। वहीं दूसरी तस्वीर में सीमा सचिन के पैर छू रही है तो सचिन का हाथ सीमा के सिर पर है। तीसरी तस्वीर में सीमा और सचिन कुर्सी पर साथ बैठे हुए हैं और सीमा के चारों बच्चे भी साथ हैं। सचिन और सीमा की सामने आई शादी की तस्वीरों का यूपी एटीएस पता लगाने में जुट गई है।

शादी का नहीं बनाया वीडियो, इसलिए नहीं है, सबूत...

सीमा गुलाम हैदर ने अपने प्रेमी सचिन मीणा से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में ही विवाह करने की बात कबूली की थी। जब सीमा से कहा गया कि पुजारी ने पशुपतिनाथ मंदिर में किसी भी तरह के विवाह को लेकर इनकार किया है तो सीमा ने कहा था कि उसने सचिन से मंदिर के पिछले हिस्से में शादी की थी, क्योंकि आगे की तरफ काफी भीड़ थी। सीमा ने यह भी दावा किया था कि माला पहनाने और मांग में सिंदूर भरने का वीडियो रिकॉर्ड नहीं किया जा सका था। इसलिए उस शादी का सबूत नहीं दे सकते, लेकिन हां शादी नेपाल के होटल में नहीं, बल्कि मंदिर में की थी।

13 मार्च को सचिन और सीमा ने की थी, शादी...

सीमा गुलाम हैदर का कहना है कि सचिन से पहली बार मुलाकात नेपाल में 10 मार्च को हुई थी। हम 10 मार्च को पहली बार मिले थे। रात के 9 या 10 बज रहे थे। हमने 13 मार्च को शादी कर ली। किसी ने हमें मंदिर के बारे में बताया था। बहुत अच्छा मंदिर है, बहुत बड़ा है। उनकी बहुत यादें भी हमारे पास हैं, जिस होटल में हम रह रहे थे, वहां से लगभग 20 मिनट की दूरी पर वो मंदिर था। वहीं हमने शादी की थी। सीमा का कहना था कि मंदिर में पंडित मौजूद थे। वहां हमेशा पूरी रात पूजा चलती है। एक ड्राइवर थे वो बहुत अच्छे थे। मुझे उनका नाम याद नहीं आ रहा। अजीब सा नाम था वो भी हमारे साथ थे।

सीमा के मिले हैं, 6 पासपोर्ट...

यूपी एटीएस ने तीन दिन तक सीमा गुलाम हैदर और सचिन मीणा से पूछताछ की थी। सीमा के पास 6 पाकिस्तानी पासपोर्ट मिले हैं। इनको लेकर सीमा ने कहा है कि 4 पासपोर्ट उसके बच्चों के हैं और दो पासपोर्ट मेरे हैं। एक पासपोर्ट में मेरा सरनेम नहीं था, न उसमें गुलाम लिखा था और न ही अली। सिर्फ सीमा लिखा था।इसलिए वो पासपोर्ट खारिज हो गया था, फिर मैंने दूसरा पासपोर्ट बनवाया। उसमें मेरा पूरा नाम लिखा गया।यानि सीमा गुलाम हैदर। मैंने दोनों ही पासपोर्ट अपने पास रखे थे। इसका मलतब ये नहीं है कि मैं कोई जासूस हूं। मैं इसे छुपाकर भी रख सकती थी। दुख बस इतना होता है कि मेरी बात का कोई यकीन ही नहीं कर रहा। मैं तो बस सचिन के लिए भारत आई थी। सचिन ने ही कहा था कि हिंदुस्तान के लोग बहुत अच्छे हैं। मुझे भी यहां के लोग अच्छे लगे, लेकिन जब मुझे बार-बार शक की नजर से देखा जा रहा है तो बहुत दुख हो रहा है।

जानें कैसे हुई सीमा और सचिन की मुलाकात...

बता दें कि सचिन मीणा और चार बच्चों की मां पाकिस्तानी सीमा गुलाम हैदर ऑनलाइन गेम पबजी खेलने के दौरान साल 2020 में एक दूसरे के संपर्क में आए थे। 15 दिनों की मुलाकात में सचिन और सीमा ने अपना मोबाइल नंबर एक दूसरे को दिए थे। फिर दोनों के बीच व्हाट्सएप पर बातचीत शुरू हो गई थी। पहली बार सीमा 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से निकली थी। 10 मार्च, 2023 को पाकिस्तान के कराची एयरपोर्ट फिर वहां से शारजाह एयरपोर्ट आई थी। इसके बाद नेपाल के काठमांडू एयरपोर्ट पहुंची थी। 17 मार्च को इसी रूट से नेपाल से वापस चलकर 18 मार्च को पाकिस्तान कराची एयरपोर्ट पहुंच गई थी।

सचिन के साथ सीमा ने नेपाल के पशुपति नाथ मंदिर में की थी, शादी...

वहीं ग्रेटर नोएडा का सीमा का प्रेमी सचिन मीणा 8 मार्च 2023 को नोएडा के परी चौक से गोरखपुर पहुंचा था। 9 मार्च को गोरखपुर से सोनौली होते हुए काठमांडू नेपाल के लिए निकला। 10 मार्च की सुबह सचिन काठमांडू पहुंचा था। इसके बाद सीमा और सचिन न्यू बस अड्डा पार्क के पास न्यू विनायक होटल के रूम में साथ रुके थे।दूसरी बार सीमा 10 मई 2023 को 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर पाकिस्तान से अपने चारों बच्चों के साथ नेपाल के लिए निकली। हवाई यात्रा कर कराची पहुंची फिर कराची से 11 म‌ई की सुबह काठमांडू आई।

सीमा अपने चारों बच्चों के लेकर बस से पोखरा पहुंची।यहां होटल में किराए का कमरा लेकर रात भर रुकी। 12 मई को सुबह सीमा चारों बच्चों के साथ पोखरा से बस से सिद्धार्थनगर (रूपनडेडी-खुनवा बॉर्डर) से भारत में एंट्री किया। सीमा यहां से लखनऊ-आगरा होते हुए नोएडा के बस स्टैंड पर उतरी। सीमा के प्रेमी सचिन मीणा ने पहले से ही ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में किराए का कमरा ले रखा था। तब से सीमा अपने चारों बच्चों और सचिन के साथ इसी किराए के घर में रह रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें