Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 3 जुलाई 2023

एक तरफ ओपीडी में शराब पीते रहे अधिक्षक दूसरी तरफ तड़पती रही प्रसूता की मौत से जमकर हुआ हंगामा।

ओपीडी में शराब पीते रहे अधिक्षक साहब,प्रसूता की तड़प कर चली गयी जान....

 जौनपुर, जिले के खुटहन स्थित सामुदायिक केंद्र में सोमवार सुबह प्रसव के दौरान जच्चा बच्चा की मौत हो गयी, डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाकर परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। करीब दो घंटे तक चले हंगामे के बाद एसएचओ ने जांच कराकर कार्यवाही का आश्वासन दिया तब जाकर मामला शांत हुआ। थाना क्षेत्र के पूराअंधरी  गांव निवासी गीता 27 वर्ष  पत्नी विनोद को प्रसव पीड़ा होने पर सोमवार सुबह करीब छः बजे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र खुटहन ले जाया गया, जहां उसे भर्ती कर उपचार शुरू हुआ । परिजनों के अनुसार दो घंटे बाद प्रसव के दौरान ही प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी,देखते ही देखते जच्चा बच्चा दोनों की तड़प तड़प कर मौत हो गयी।  मृतका का माइका अस्पताल के समीप ही कैराडीह गांव में है घटना की जानकारी होते ही मायके व ससुराल पक्ष के तमाम लोग अस्पताल पहुंच के उपचार में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बवाल करना शुरू कर दिए।  इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ केंद्र अधीक्षक  रोहित लाल दरवाजा बंद कर ओपीडी में बैठकर शराब पीते रहे। जानकारी लेने पर अधीक्षक रोहित लाल ने  कहा  की मैं मीटिंग में हूँ। प्रसव के दौरान नवजात का सिर  ही बाहर आ पाया था की प्रसूता को हार्टअटैक आ गया, सवाल यह की साढ़े दस बजे अधीक्षक की कौन सी मीटिंग  चल रही थीं, ग्रामीणों का कहना है की अधीक्षक दरवाजा बंद कर शराब पी रहे थे, जिसकी खिड़की से फोटो खींच लीं गयी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें