Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 15 जुलाई 2023

हाय रे टमाटर:टमाटर से आधे दाम में पेट्रोल,लोगों ने कसा तंज, बधाई हो, महंगाई कम हो गई

बारिश लगातार होती रही तो टमाटर के दाम में अभी और इजाफा हो सकता है.....

फिरोजाबाद।उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में सब्जियों का दाम सातवें आसमान पर है। शुक्रवार को फुटकर बाजार में टमाटर का दाम 180 रुपये किलो रहा तो वहीं आज शनिवार मंडी बंद होने की वजह से दाम 200 रुपये किलो के पार पहुंच गया। लोगों ने दुकान पर जाकर दाम तो पूछा लेकिन टमाटर खरीदने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।  दुकानदारों ने बताया कि ग्राहक टमाटर का दाम सुनकर किनारा कर लेते हैं। इस समय टमाटर हिमाचल प्रदेश से ही आ रहा है। वहां पर भी बाढ़ के हालात बने हुए हैं। ऐसे में टमाटर काफी कम मात्रा में आ रहा है जबकि मांग अधिक है। इस वजह से दाम में इजाफा होता जा रहा है। बताया कि यदि बारिश लगातार होती रही तो टमाटर के दाम में अभी और इजाफा हो सकता है। दुकानदारों ने बताया कि लगातार बारिश के हिमाचल में फसल को नुकसान होगा तो कुछ दिनों बाद वहां से माल आना बंद हो जाएगा। इसके बाद महाराष्ट्र से मंगाना पड़ेगा।


वहां से जो सामान आएगा वह इससे भी महंगा होगा। बताया कि टमाटर के साथ ही भिंडी, बैंगन, हरी मिर्च, करेला आदि के दाम भी सामान्य दिनों की तुलना में काफी ज्यादा हैं। लोगों का कहना रहा कि अभी तक लोग पेट्रोल-डीजल के दाम पर ही परेशान थे। अब टमाटर का दाम तो पेट्रोल से भी दोगुना हो गया है। लोगों ने तंज कसते हुए कहा कि अब हम सभी को खुश होना चाहिए, बधाई हो पेट्रोल टमाटर से आधे दाम में मिल रहा है। मंहगाई कम हो गई है। सब्जी खरीदने निकले ग्राहकों ने बताया कि रसोई से टमाटर गायब हो गया है। खाने का मन तो करता है, लेकिन दाम सुनकर होश उड़ जाते हैं,जितने में एक किलो टमाटर आएगा उतने में दो-तीन दिनों के लिए सब्जी मिल जाएगी। इसलिए टमाटर से दूरी ही उचित है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें