![]() |
शिक्षा माफियाओं के चंगुल में फंसकर उजड़ गया हंसता-खेलता परिवार.... |
जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में पति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के बाद खुद फांसी लगाकर जान दे दी। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के जयरामपुर गांव में एक साथ हुईं पांच हत्याओं की घटना से हड़कंप मच गया है। यह घटना आग की तरह इलाके में फैल गई। जिसने भी सुना वह भागते हुए घटनास्थल पर दौड़ पड़ा । किसी को समझ नहीं आ रहा है कि यह घटना कैसे और क्यों हुई।
मौके पर पहुंचे एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र सिंह ने बताया मृतक नागेश विश्वकर्मा के चचेरे भाई सोनू ने हमें बताया है कि उसने पत्नी और बच्चों की हत्या करके फांसी लगा ली है। सोनू जब घर का दरवाजा तोड़कर कमरे में घुसा तो वहां शवों को देखकर उन्होंने तुरंत डायल 112 को फोन किया। इस सूचना के बाद मौके पर एसपी और उनकी टीम पहुंची। एएसपी ग्रामीण ने कहा कि बेड पर दो बेटियों और एक बच्चे का शव पड़ा था। इसके अलावा पत्नी राधिका (34) के सिर पर सिलबट्टा के डंडे से वार किया गया था और नागेश विश्वकर्मा (35) फांसी पर लटका हुआ था। पुलिस टीम ने ग्रामीणों की मदद से शवों को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। नागेश विश्वकर्मा ने ऐसा क्यों किया यह जांच के बाद ही पता चलेगा। नागेश की बेटियों का नाम निकिता (12), बेटा आदर्श (7) और छोटी बेटी आयुषी तीन साल की थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें