Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 5 जून 2023

टोयोटा शोरूम में 60 लाख की चोरी,पूरे दिन वारदात पर पर्दा डालने में लगी पुलिस

टोयोटा शोरूम में 60 लाख की चोरी,पूरे दिन वारदात पर पर्दा डालने में लगी पुलिस....
 


कानपुर में टोयोटा शोरूम के कैशरूम का ताला तोड़कर 60 लाख की चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वाशिंग एरिया की तरफ से दो चोर देर रात अंदर आते नजर आए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। कानपुर में महाराजपुर में स्टेट टोयोटा शोरूम के कैशरूम का ताला तोड़कर चोरों ने 60 लाख की नकदी पार कर दी। रविवार सुबह जब कंपनी का चालक मौके पर पहुंचा तो चोरी की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद रिपोर्ट दर्जकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।




जनरल मैनेजर केसरी नंदन सनी ट्योटा रूमा में नियुक्त हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि रविवार सुबह 5:30 बजे कंपनी के चालक प्रशांत दीक्षित ने महाराजपुर स्थित उनके आवास पर आकर शोरूम में चोरी की सूचना दी। इस पर उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो कैशियर रूम का ताला टूटा पाया। कैशियर रूम के अंदर रखी तिजोरी को चोर करीब 10 मीटर दूर तक घसीटकर ले गए, जहां तिजोरी का ताला तोड़कर अंदर रखी नकदी चुरा ले गए। एकाउंट विभाग की ओर से जब मिलान किया गया तो पता चला कि तिजोरी में करीब 60 लाख रुपये थे।


सूचना पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो वाशिंग एरिया की तरफ से दो चोर देर रात 2:03 बजे अंदर आते नजर आए। चोर वारदात को अंजाम देकर 2:56 बजे बाहर निकलते नजर आए। शोरूम में चोरी की सूचना पर डीसीपी ईस्ट रविंद्र कुमार, एसीपी चकेरी व फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक ने साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।


शोरूम से एक किमी तक घूमकर डॉग स्क्वॉड लौटा.....

डॉग स्क्वॉयड भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने कुत्ते को शोरूम के अंदर कैश रूम में ले गए। यहां से बाहर निकला कुत्ता हाईवे के पीछे खेतों की तरफ करीब एक किमी तक गया और वहां से वापस लौट आया। पुलिस को आशंका है कि चोर वारदात को अंजाम देने खेतों के रास्ते भागे होंगे, जिससे वह सीसीटीवी कैमरों में कैद न हो सकें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें