Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 16 जून 2023

उत्तर प्रदेश में बेटी को हाथ लगाने वाले गुंडे को पता है कि परिणाम क्या होगा: सीएम योगी

सोनभद्र के डायट परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ...

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज शुक्रवार सोनभद्र के डायट परिसर, उरमौरा में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने कहा कि कभी भगवान राम इस क्षेत्र में आए थे तो यहां के लोगों ने उनका सेवाभाव के साथ सत्कार किया था। सीएम ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि दशकों तक सत्ता संभालने वालों ने भगवान राम को टेंट के नीचे रखा सीएम योगी कहा कि कोई भी गरीब खुद को अनाथ और लाचार न माने। डबल इंजन की सरकार उनके साथ खड़ी है। आज कोई हमारी कानून व्यवस्था को ठेंगा नहीं दिखा सकता। बेटी को हाथ लगाने वाले गुंडे को पता है कि उसके दुस्साहस का परिणाम क्या होगा। व्यापारियों से आज कोई रंगदारी मांगने की हिम्मत नहीं कर सकता। प्रदेश की बिगड़ी हुई कानून ब्यवस्था को पटरी पर लाने का काम हमारी सरकार ने किया। 

सीएम योगी ने कहा कि अब 2024 में भगवान राम अपने भव्य मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में चल रही सभी योजनाएं रामराज्य की आधारशिला हैं। सीएम ने कहा कि सरकार जाति, मत-मजहब के नाम पर भेदभाव नहीं करती है। परिवार और जाति की राजनीति करने वालों ने गरीब और जनजातीय समाज के लोगों का हमेशा शोषण किया। सीएम योगी ने कहा कि हमारे लिए यूपी की 25 करोड़ जनता ही उनका परिवार है। यहां जारी विकास की सभी परियोजनाएं हमारे जनप्रतिनिधियों के परिश्रम और पुरुषार्थ का ही परिणाम हैं। सीएम ने 414 करोड़ रुपए की 217 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सोनभद्र और मिर्जापुर का क्षेत्र नक्सली क्षेत्र रहा, परन्तु आज की स्थिति बदल चुकी है। प्रत्येक ब्यक्ति काम चाहिए और उनकी सरकार विकास के साथ-साथ रोजगार के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है  

मुख्ययमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं के जरिए आज सोनभद्र अपने नाम के अनुरूप सोने जैसा बनने की राह पर है। सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों ने जनजातीय समाज के लोगों के साथ भेदभाव करते हुए केवल उनका शोषण किया। मगर बीते 6 साल में बिना किसी भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ हर गरीब और जनजातीय समाज के लोगों को मिल रहा है। प्रचुर प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर इस सोनभद्र को हम ईको टूरिज्म का बड़ा हब बनाने जा रहे हैंटूरिज्म क्षेत्र से कई तरह से क्षेत्र का विकास होता है। जहाँ सरकार को राजस्व का लाभ मिलता है तो वहीं लोगों को रोजगार का मार्ग प्रशस्त हो जाता है। पर्यटकों के आने-जाने से चतुर्मुखी विकास होता है। जिस क्षेत्र में  विकास के कार्य होने लगते हैं, उस क्षेत्र में अराजकता स्वतः खत्म हो जाती है 

योगी ने कहा कि छह साल पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि सोनभद्र में कोई मेडिकल कॉलेज बनेगा। आज यहां मेडिकल कॉलेज बन रहा है। अब यहां के बच्चों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना होगा। छह साल पहले सोनभद्र में पीने के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना एक सपना था। अब सरकार हर घर नल योजना के साथ आरओ का पानी पाइप से घर घर पहुंचाने के लिए संकल्पबद्ध है। सीएम ने कहा कि यहां के गरीबों, जनजातीय भाइयों के लिए कभी आवास एक सपना था। आज लाखों लोगों को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना से लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अलावा इलाज के लिए आयुष्मान भारत योजना का लाभ भी सरकार प्रदान कर रही है। कोरोना काल से अब तक गरीबों को फ्री राशन वितरित किया जा रहा है। बिना भेदभाव किये पंक्ति में खड़े अंतिम ब्यक्ति तक सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जान का काम उनकी सरकार कर रही है 

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मंच से ही प्रशासन को निर्देशित किया कि कैंप लगाकर वनाधिकार का पट्टा पात्रों को उपलब्ध कराएं। साथ ही उन्होंने हेलीकॉप्टर से सोनभद्र के जंगलों में चिरौंजी के बीजों के छिड़काव के लिए भी कहा।सीएम ने कहा कि यहां आज कृषि विज्ञान केंद्र का शिलान्यास हुआ है। इससे हमारे अन्नदाताओं को कृषि क्षेत्र में तकनीकी और वैज्ञानिक सोच के साथ अपनी आय को बढ़ाने का अवसर प्राप्त होगा। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्नेयनाथ ने कहा कि विद्यालयों को तकनीकी से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। युवाओं को टैबलेट प्रदान किया जा रहा है। सीएम ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया कि डिस्ट्रिक्ट मिनरल फंड का उपयोग करते हुए सोनभद्र के सुदूर के प्राथमिक केंद्रों में हेल्थ एटीएम लगाए जाएं। सीएम ने कहा कि जनजाति समाज के लोगों को टेक्नॉलाजी के माध्यम से स्किल्ड बनाते हुए उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान करना ही सरकार का मिशन है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें