![]() |
ई-रिक्शा से ननिहाल जा रही किशोरी ने नदी में लगाई छलांग..... |
सुल्तानपुर- धनपतगंज थानाक्षेत्र अंतर्गत गोमती नदी में एक किशोरी कूद गई। उसे नदी में छलांग लगाता देखकर आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय गोताखोरों को तलाश के लिए लगाया। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला जा सका। जिले के कुड़वार थाना क्षेत्र के बभंगवा निवासी कल्लू राम की बेटी नंदिनी (14) शुक्रवार सुबह 10:30 बजे ननिहाल जाने के लिए निकली थी । किशोरी का ननिहाल उसके गांव से लगभग आठ किमी दूर धनपतगंज थानाक्षेत्र के मूंडवा गांव में है। बताया जा रहा है कि किशोरी ई-रिक्शे पर बैठकर जा रही थी। जब वो धनपतगंज-कुड़वार मार्ग पर नौगवातीर के पास पहुंची तो गोमती पुल के पास उसने ई-रिक्शा रुकवा दिया।
ई-रिक्शा जब किशोरी को उतारकर आगे बढ़ गया तो उसने पुल की रेलिंग पर चप्पल उतारा और नदी में छलांग लगा दिया। वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना किया, जिस पर स्थानीय गोताखोरों को लगाकर नदी में तलाश की। अंत में शव बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजकर जांच शुरू कर दिया है। किशोरी पांच भाई-बहन है। वो दो बहन तीन भाई में तीसरे नंबर पर थी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें