Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 13 जून 2023

होशियार सावधान:यमुना एक्सप्रेसवे पर लुटेरों का खौफ, पुलिस पेड़ों पर चढ़कर चप्पे-चप्पे पर रख रही है नजर

यमुना एक्सप्रेसवे पर लुटेरों का खौफ, पुलिस पेड़ों पर चढ़कर चप्पे-चप्पे पर रख रही है नजर.......
 

मथुरा।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से ताज नगरी आगरा को जोड़ने वाला 165 किलोमीटर लंबा यमुना एक्सप्रेसवे पर आप अगर मथुरा जिले की सीमा से गुजर रहे हैं तो सुनसान जगह पर बिल्कुल गाड़ी न रोकें।अगर गाड़ी रोकी तो आपके साथ लूट हो सकती है। लूट की ऐसी ही घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस एक्सप्रेसवे के किनारे तलाशी अभियान चला रही है। गाड़ियों की जांच के साथ-साथ एक्सप्रेसवे के आसपास लगे पेड़ों पर चढ़कर पत्तियों के छिपकर पुलिसकर्मी निगरानी कर रहे हैं। मथुरा जिले के 65 किलोमीटर के दायरे में यमुना एक्सप्रेसवे पर कई जगहों पर पुलिसकर्मी दूरबीन लेकर लुटेरों का सुराग तलाश रहे हैं।


यमुना एक्सप्रेसवे पर 29 मई और 2 जून की रात लूट की हुई 2 घटनाओं के बाद पुलिस ने करवाई शुरू की है।अपराधियों पर नकेल कसने का दावा करने वाली मथुरा पुलिस यमुना एक्सप्रेसवे पर लूट की बढ़ती घटनाओं से सकते में आ गई है। लुटेरों को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई है। यमुना एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की लगातार जांच की जा रही है। मथुरा पुलिस ने पीड़ितों से पूछताछ के बाद कुछ लुटेरों के स्केच भी तैयार किए हैं। यमुना एक्सप्रेसवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है। पेड़ों पर चढ़कर निगरानी और सड़क पर वाहनों की जांच, मथुरा पुलिस वो हर कोशिश कर रही है, जिससे लुटेरे पकड़ में आ जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें