![]() |
चुनाव आचार संहिता मामले में विधायक अब्बास अंसारी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई पेशी..... |
मऊ।बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे मऊ से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामलो में बुधवार को कासगंज जेल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एमपी-एमएलए कोर्ट ने मामले में आरोपियों की हाजिरी के लिए 4 जुलाई की तिथि निर्धारित की है।बता दें कि मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है।
अभियोजन के अनुसार उपनिरीक्षक आदर्श श्रीवास्तव की तहरीर पर एफआईआर दर्ज हुई। आरोप है कि विधानसभा का चुनाव जीतने के बाद विजयी प्रत्याशी अब्बास अंसारी 10 मार्च को बिना अनुमति के अपने समर्थकों के साथ विजय जुलूस निकाला,जिससे सड़क जाम हो गई। शहर कोतवाली पुलिस ने मामले की एफआईआर दर्ज करने के बाद विधायक अब्बास अंसारी, उमर अंसारी, मंसूर अंसारी, शाहिद लारी,शाकिर लारी, गणेशदत्त मिश्रा, मोहम्मद ईशा,धर्मेंद्र सोनकर, जुल्फिकार के विरुद्ध आरोप पत्र कोर्ट मे प्रेषित किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें