![]() |
तेज रफ्तार के कहर: दुल्हे समेत दो की मौके पर मौत,आज होनी थी शादी.... |
उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले में तेज रफ्तार के कहर एक बार फिर देखने को मिला है। इस घटना में दूल्हे समेत दो लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 बाराती घायल हो गए जिसमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे मार्ग पर चकवा गांव के निकट की है जहां रामपुर जिले के मधुकर गांव थाना शाहाबाद से बारात लेकर गोरखपुर जिले के छपिया जा रहे थे तभी सड़क किनारे खड़ी ट्रक से बारातियों से भरी बोलेरो टकरा गई।
इस हादसे में दूल्हा सतपाल और उसके रिश्तेदार होरीलाल की मौत हो गई जबकि राम भरोसे, हुलासी, वासुदेव, रजनी, देवकीनंदन, सूरजपाल , लक्ष्मी देवी घायल हो गए पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया। जिसमें 5 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। बोलेरो चालक वासुदेव ने बताया कि वह रामपुर जिले से गोरखपुर जनपद के छपिया में बारात लेकर जा रहा था चकवा गांव के निकट गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें