Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 11 जून 2023

जी-20 समिट: दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी पहुंचे काशी,शाम को जी-20 मेहमानों के साथ करेंगे डिनर

दो दिवसीय दौरे पर सीएम योगी पहुंचे काशी,शाम को जी-20 मेहमानों के साथ करेंगे डिनर....
 

वाराणसी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर शनिवार दोपहर देश की सांस्कृतिक राजधानी काशी पहुंचे। सीएम का काफिला पुलिस लाइन हेलीपैड से बिरदोपुर स्थित कैलाश मठ पहुंचा।यहां कार्यक्रम में शामिल होने के बाद कैंट विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ टिफिन बैठक कर सर्किट हाउस रवाना हो गए। शाम 7.55 बजे होटल ताज में जी-20 के मेहमानों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से रखे गए रात्रि भोज में सीएम योगी शामिल होंगे। इसके बाद सर्किट हाउस आएंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। सोमवार को सीएम 11.20 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से प्रतापगढ़ जाएंगे।


आध्यात्मिक नगरी काशी का विकास मॉडल देखेगी दुनिया......


जी-20 देशों के विकास मंत्रियों के समक्ष आध्यात्मिक नगरी काशी का विकास मॉडल भी रखा जाएगा।बताया जाएगा कि धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व की नगरी के पुरातन स्वरूप को बरकरार रखते हुए विकास कार्य आगे बढ़ाए जा रहे हैं। काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर को आदर्श उदाहरण बताया जाएगा। सिक्स और फोरलेन सड़कों, ओवरब्रिज व फुट ओवरब्रिज के निर्माण से जुड़ी जानकारियां दी जाएंगी। यह भी बताया जाएगा कि भविष्य में विकास की गति और तेज होगी। दुनिया का तीसरा पब्लिक ट्रांसपोर्ट का रोपवे काशी में बनाया जा रहा है। जी-20 देशों के सम्मेलन में विकास मॉडल और तकनीक का आदान प्रदान भी किया जाएगा। दुनिया की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाने वाले देशों के विकास मंत्रियों का समूह रविवार से तीन दिन विकास पर मंथन करेगा। 


जापानी पीएम के काशी आगमन की यादें हो गईं ताजा.....


बता दें कि जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे 14 दिसंबर 2015 को आध्यात्मिक नगरी काशी आए थे।तब भव्य तैयारियां की गई थीं। अब जी- 20 देशों के विकास मंत्रियों का आगमन हो रहा है। इसके लिए काशी सज संवर कर तैयार है। काशी के लोगों का कहना है कि इस बार की तैयारियों ने पुरानी यादें ताजा कर दी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें