Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 1 जून 2023

सीएम योगी ने 66.10 करोड़ की लागत से बनने वाले राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन का किया शिलान्यास

सीएम योगी ने 66.10 करोड़ की लागत से बनने वाले राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन का किया शिलान्यास.....
 

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर में 66.10 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भवन का शिलान्यास किया। सीएम ने आपदा मित्रों को मानदेय देने का भी एलान किया। इस मौके पर सरोजनीनगर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजेश्वर सिंह भी मौजूद रहे। भवन शिलान्यास पर बोले भाजपा विधायक, सीएम योगी का तपोबल इतना कि कोई आपदा प्रदेश को छू भी नहीं सकती


सीएम योगी ने आपदाओं के दौरान उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के अधिकारियों और जवानों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। भाजपा विधायक राजेश्वर सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का तपोबल इतना है कि कोई भी आपदा यूपी को छू भी नहीं सकती है। उन्होंने कोरोना जैसी महामारी को भी नियंत्रित कर लिया। बता दें कि राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का भवन लखनऊ के सरोजनीनगर में 66.10 करोड़ रुपये की लागत से 1.5 एकड़ भूमि पर किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें