Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 4 मई 2023

भाजपा की महिला प्रत्याशी सुमन साहू से युवक की हाथापाई, अपनी ही सरकार में भाजपा उम्मीदवार को धरने पर बैठना पड़ा, आखिर कुंडा में किसकी सरकार

कुंडा में किसकी सरकार..., योगी सरकार या गुंडों का राज...

नगर पंचायत कुंडा के चुनाव में बृहस्पतिवार दोपहर रानी गिरिजा बालिका इंटर कॉलेज में फर्जी मतदान करने आए युवक को भाजपा प्रत्याशी सुमन साहू के दबोचने के बाद हंगामा हो गया। गुत्थमगुत्थी के बीच भाजपा प्रत्याशी और आरोपी युवक से हाथापाई भी हुई। प्रशासन के रवैये से नाराज भाजपा प्रत्याशी एसडीएम आवास परिसर में धरने पर बैठ गईं। कुंडा प्रशासन के खिलाफ भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। नगर पंचायत कुंडा के रानी गिरिजा बालिका इंटर कॉलेज में मतदान चल रहा था। कुंडा में मतदान हो और बवाल न हो, ऐसा तो हो ही नहीं सकता सरकार चाहे जिस दल की हो, परन्तु कुंडा में हुकूमत सिर्फ राजा भईया की ही चलती है। ऐसा सत्ताधारी के नेता ही आरोप लगाया करते हैं  


इस बीच वहां भाजपा प्रत्याशी सुमन साहू अपने मुख्य चुनाव अभिकर्ता विनोद मिश्र व महेश फौजी के साथ पहुंचीं। सुमन का आरोप है कि वहां करीब 50 की संख्या में जनसत्ता दल लोकतांत्रिक प्रत्याशी के समर्थक खड़े होकर फर्जी मतदान करा रहे थे। मतदान करने जा रहे दो लोगों को उन्होंने फर्जी आधार कार्ड व मतदाता पर्ची के साथ पकड़ लिया। जिससे गुत्थमगुत्थी के बीच भाजपा प्रत्याशी व फर्जी वोट देने आए युवक से हाथापाई भी हुई। मौका पाकर वहां मौजूद लोग तितर बितर हो गए। बजरंग डिग्री कॉलेज के गेट के बगल एक मकान में बड़ी संख्या में मौजूद लोगों पर मिलीभगत का आरोप लगाया। पुलिस उनकी खोजबीन करने लगी। आरोप है कि इसी बीच बाहर मौजूद विरोधी दल के समर्थकों ने महेश फौजी को मारने के लिए दौड़ा लिया। उनकी शिकायत पर एसडीएम सतीश त्रिपाठी फोर्स के साथ पहुंचे। 


हालांकि मौके पर छानबीन के बाद कुछ नहीं मिला। पुलिस ने मतदान केंद्र के आसपास मौजूद लोगों को खदेड़कर भगाया। फर्जी मतदान की शिकायत के बाद भी प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न करने से आक्रोशित भाजपा प्रत्याशी सुमन साहू समर्थकों संग पौने चार बजे एसडीएम कुंडा सतीश त्रिपाठी के आवास पर धरने पर बैठ गए। भाजपा प्रत्याशी ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत में अफसरों की लापरवाही से फर्जी वोटिंग होती रही। यक्ष प्रश्न यह है कि सूबे में योगी आदित्यनाथ जी की सरकार है और गुंडे व माफियाओं को लगातार मिट्टी में मिलाने का कार्य किया जा रहा है। परन्तु प्रतापगढ़ के कुंडा में भाजपा उम्मीदवार सुमन साहू और उनके समर्थकों के दावों पर यकीन करें तो वहां भाजपा की सरकार मानों न होकर राजा भईया की सरकार है

ऐसे ही जिला पंचायत के चुनाव में भाजपा नेता पप्पन सिंह सहित भाजपा के 90 फीसदी पदाधिकारियों ने विकास भवन अफीम कोठी के सामने धरना प्रदर्शन कर अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया थाजिला पंचायत चुनाव में राजा भईया और कांग्रेस के कथित दिग्गज नेता प्रमोद कुमार एक घाट पर पानी पिए थे। प्रमोद कुमार को भी रामपुरख़ास विधानसभा में नागेश प्रताप उर्फ छोटे सरकार से खतरा महसूस हो रहा था। इसीलिये अपने दुर्ग को ढहते देखकर कथित दिगग्ज नेता की पतलून ढीली हो गई थी और वे बिना विलम्ब किये राजा भईया से याराना कर लिए। ऐसी स्थिति में भाजपा के दिग्गजों की बोलती बंद हो गई थी और वह अपनी ही सरकार में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा रहे थे। साथ ही सूबे के मुखिया योगी जी से गुहार लगा रहे थे।      


विरोध करने पर उनके साथ बजरंग डिग्री कॉलेज स्थित मतदान केंद्र के बाहर मारपीट करते हुए ईंट-पत्थर चलाया गया। कुछ लोगों ने साथ में मौजूद महेश फौजी को असलहे दिखाते हुए धमकाए। प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए पदाधिकारियों को भी मामले से अवगत कराया। खबर भेजे जाने तक धरना जारी रहा।भाजपा प्रत्याशी की ओर से फर्जी मतदान का आरोप लगाने की सूचना दी जाती रही। लगातार उच्च अधिकारी संग वह पुलिस फोर्स के साथ मतदान केंद्रों का जायजा लेते रहे। मगर किसी प्रकार की गड़बड़ी नहीं मिली। उनकी लिखित शिकायत शाम पांच बजे तक नहीं मिली थी। उच्च अधिकारियों को जानकारी दी जा चुकी है। आखिर ये बाहरी मतदाता कौन थे और किसके लिए मतदान करने आये थे ? जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन उन पर शिकंजा क्यों नहीं कस सका ? अपनी ही सरकार में भाजपाईयों के धरना देना शोभा नहीं देता।  

कुंडा में आचार संहिता का उलंघन का मामला पहुंचा चुनाव आयोग.... 

सपा कार्यकर्ताओ ने कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भईया और उनके समर्थको पर मतदाताओं को धमकाने का आरोप लगते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है आरोप है कि जनता सत्तादल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उनके समर्थक बूथों पर घूमकर मतदाताओं को धमकाकर अपने-अपने समर्थक के पक्ष में मतदान करा रहे हैं सपा कार्यकर्ता अरविन्द कुमार सिंह ने निर्वाचन आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग को बृहस्पतिवार दोपहर एक शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया कि एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह, उनके साथ ब्लाक प्रमुख संतोष कुमार, कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह, प्रतिनिधि हरिओम शंकर श्रीवास्तव, नन्हे सिंह, विवेक सिंह, पुष्पेन्द्र, शुभम सिंह आदि लोग बूथों पर जाकर मतदाताओं को धमकाकर अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाव बना रहे थे  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें