Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 18 मई 2023

लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' पर फैसला

8 जुलाई 2000 को लखीमपुर के तिकुनिया में लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र नेता प्रभात गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्याकांड में जिन 4 लोगों को नामजद किया गया, उसमें सुभाष मामा, शशि भूषण उर्फ पिंकी, राकेश उर्फ डालू के साथ-साथ मौजूदा समय के केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी भी शामिल थे....

प्रभात गुप्ता हत्याकांड में तीसरी बार फैसले की तारीख हुई तय....

लखनऊ हाईकोर्ट/23 साल पहले हुए प्रभात गुप्ता हत्याकांड में तीसरी बार फैसले की तारीख हुई तय, कल होगा केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी' पर फैसला । कल हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में जस्टिस एआर मसूदी और ओपी शुक्ला की बेंच सुनाएगी प्रभात गुप्ता हत्याकांड में अपना फैसला। प्रभात गुप्ता हत्याकांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी समेत चार लोग पर हैं प्रभात गुप्ता को गोली मार हत्या का आरोप। केंद्रीय ग्रह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के साथ सुभाष मामा,शशि भूषण पिंकी ,राकेश डालू थे आरोपी। अभी तक हाईकोर्ट लखनऊ में तीन बार फ़ैसला रिज़र्व किया गया पहली बार 12 मार्च 2018 को जस्टिस देवेंद्र कुमार उपाध्याय और दिनेश कुमार सिंह ने फ़ैसला रिज़र्व किया । दूसरी बार सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 10 नवम्बर 2022 को जस्टिस रमेश सिन्हा और रेनु अग्रवाल ने फ़ैसला रिज़र्व किया। तीसरी बार 21 फ़रवरी 2023 को फ़ैसला जस्टिस अताउर रहमान मसूदी और जस्टिस ओम प्रकाश शुक्ला की बेंच ने फ़ैसला रिज़र्व किया था। कल हाई कोर्ट में जस्टिस एआर मसूदी और ओपी शुक्ला की बेंच सुनाएगी अपना फैसला।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें