Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 7 मई 2023

यूपी निकाय चुनाव छह वर्षों में दूर कर दी माफियाओं की गर्मी भयमुक्त हुआ उत्तर प्रदेश का वातावरण सीएम योगी

सूबे के मुखिया की दहाड़ भयमुक्त हुआ उत्तर प्रदेश का वातावरण....
 
 शाहजहांपुर।सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ रविवार को शाहजहांपुर के खिरनीबाग रामलीला मैदान में नगर निगम और नगर निकाय प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सीएम ने शहीदों की नगरी को नमन करते हुए अपने संबोधन की शुरुआत की। सीएम ने कहा कि जिले में तीन मंत्री हैं। प्रदेश के विकास से जुड़ी हर परियोजना में शाहजहांपुर का भी स्थान होता है। सीएम योगी ने कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना और जितिन प्रसाद की तारीफ की और गंगा एक्सप्रेसवे का जिक्र करते हुए कहा कि फर्रुखाबाद में लोग कहते थे कि फर्रुखाबाद चूसे गन्ना, एक्सप्रेसवे ले गए खन्ना। सीएम ने कहा कि शाहजहांपुर को नगर निगम बनाने के साथ ही अब विकास प्राधिकरण भी बनाया जाएगा।  शहर को स्मार्ट सिटी और सेफ सिटी योजना में शामिल किया गया है। सीएम ने कहा कि 2017 से पहले शहर में कूड़े के ढेर होते थे।


सीएम योगी ने कहा कि आज पूरे उत्तर प्रदेश में भयमुक्त वातावरण में त्योहार मनाए जाते हैं। पहले विरासत का सम्मान नहीं था। अब शाहजहांपुर में शहीद संग्रहालय का बनना विरासत का सम्मान है। सीएम ने कहा कि देश की आजादी की क्या कीमत होती है,  इसका अहसास कराने वाली प्रेरणा का स्थान शहीद संग्रहालय बनेगा। हनुमत धाम शाहजहांपुर को नई पहचान दे रहा है। सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले त्योहार भय और दहशत के माहौल में मनाए जाते थे। अब ऐसा नहीं है। त्योहार उन्मुक्त वातावरण में हर्षोल्लास के साथ मनाए जाते हैं। लोग बेरोकटोक कांवड़ यात्रा में हिस्सा लेते हैं। सीएम ने कहा कि आज व्यापारी सीना तानकर चलता है और माफिया सिर झुकाकर चलता है। छह साल में हमने माफियाओं की गर्मी दूर कर दी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें