Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 2 मई 2023

यूपी निकाय चुनाव सीएम योगी ने जनसभा में भरी हुंकार कहा भाई-बहन और बुआ-बबुआ की पार्टी ने जौनपुर को किया बर्बाद

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर जनसभा में भरी हुंकार...

जौनपुर। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज सोमवार निकाय चुनाव की पहली जनसभा को संबोधित करने जौनपुर पहुंचे। सीएम ने वीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित जनसभा में विपक्ष पर जमकर शब्दों की तीर छोड़े। सीएम ने कहा कि आजादी के बाद इस धरा ने अनेक विद्वान दिए हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी आया जब जौनपुर की पहचान भाई-बहन की पार्टी और बुआ बबुआ की पार्टी ने बर्बाद कर दिया। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन मांगने आए सीएम योगी ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार ने बिना किसी भेदभाव के सबका विकास किया है। सरकार की योजनाओं का लाभ बिना किसी का चेहरा देखे दिया गया। पात्रों को हर योजना का लाभ दिया गया। जौनपुर में भी डबल इंजन की सरकार ने खूब विकास किए हैं। मेडिकल कॉलेज के काम को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है


सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार में जौनपुर के सामने पहचान का संकट खड़ा हो गया था,जिन युवाओं को स्कूल-कॉलेज में होना चाहिए था। उन्हें तमंचे पकड़ाने काम किया गया। सीएम ने कहा कि जौनपुर की प्रसिद्ध इमरती की मिठास को कड़वाहट में बदल दिया था। केवल गोमती नदी के पानी को ही प्रदूषित नहीं किया, यहां के इत्र की खुशबू को भी बदबू में बदलने वाले विकास की सोच के साथ आगे नहीं बढ़ सकते। ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। सीएम योगी ने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने युवाओं के हाथों में तमंचे पहुंचाए थे। हमने कहा तमंचा नहीं आज के युवा के हाथ में टैबलेट होना चाहिए। टैलेंट को तकनीक के साथ जोड़कर हम अपने युवा को स्मार्ट बनाएंगे। सीएम योगी ने जौनपुर के इत्र, इमरती और ईमानदारी से यहां के लोगों को जोड़ा। भाजपा प्रत्याशियों के लिए समर्थन मांगते हुए कहा कि डबल इंजन के साथ एक इंजन और जुड़ जाए तो सोने पर सुहागा हो जाएगा। सीएम ने उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि अकेले जौनपुर में प्रधानमंत्री योजना शहरी में 20 हजार से अधिक को एक-एक आवास दिया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें