Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 18 मई 2023

पांचवें दिन खत्म हुआ कर्नाटक का नाटक, सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री की कमान तो डी के शिवकुमार को डिप्टी CM के साथ-साथ प्रदेशध्यक्ष पद पर बने रहने का कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व ने लिए निर्णय

साल 2018 में राजस्थान की तरह कर्नाटक में भी सीएम और डिप्टी सीएम पद पर फंसे पेंच को पांचवें दिन खत्म करने में मिली कांग्रेस शीर्ष नेतृत्व को सफलता...

सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री की कमान तो डी के शिवकुमार को मिला डिप्टी CM का पद...

कर्नाटक का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा ? आखिरकार बुधवार देर रात इस सस्पेंस पर विराम लग गया। सिद्धारमैया को सीएम चुना गया है। शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए मलिकार्जुन खरगे ने विपक्षी नेताओं को आमंत्रित किया है। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सभी से चर्चा करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने ये फैसला लिया है कि सिद्धारमैया को कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। जबकि डीके शिवकुमार कर्नाटक के एकलौते उपमुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने आगे कहा कि डीके शिवकुमार संसदीय चुनाव के अंत तक PCC अध्यक्ष के रूप में बने रहेंगे। 20 मई को शपथ ग्रहण समारोह होगा, जिसमें मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ ही मंत्रियों का एक समूह भी उस दिन शपथ लेगा। 

सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री व डीके शिवकुमार डिप्टी सीएम बनाने पर बनी सहमति ...

गुरुवार को कर्नाटक के सीएम का औपचारिक एलान कर दिया गया है। कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री सिद्धारमैया होंगे। जबकि साल 2024 तक डीके शिवकुमार प्रदेश अध्यक्ष रहेंगे। कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री की घोषणा पर कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार के भाई और कांग्रेस नेता डीके सुरेश ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि मैं पूरी तरह से खुश हूं। मगर कर्नाटक के हित के लिए पार्टी और डीके शिवकुमार और सभी को ये स्वीकार करना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें