Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 9 मई 2023

शाइस्ता परवीन अब पुलिस रिकॉर्ड में माफिया घोषित , खुलेगी हिस्ट्रीशीट

फरारी काट रही माफिया अतीक की माफिया पत्नी शाइस्ता परवीन ......
 

आतिन  की गिरफ़्तारी से सम्बंधित दस्तावेजों में पुलिस ने शाइस्ता को लिखा माफिया ....

उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही  50 हज़ार की इनामी शाइस्ता परवीन अब पुलिस रिकॉर्ड में माफिया घोषित कर दी गयी है ।  छह दिन पहले उसे शरण देने के आरोपी आतिन जफ़र  की गिरफ्तारी सम्बन्धी दस्तावेज में पुलिस ने उसका नाम ' माफिया अपराधी शाइस्ता परवीन ' दर्ज किया है ।  उमेश पाल हत्याकांड की अब हिस्ट्रीशीट खोलने की भी  तैयारी है  शाइस्ता पर कुल छः मुक़दमे दर्ज है ।  इनमे फर्जीवाड़े के चार व हत्या की साजिश रचने का मुकदमा भी शामिल है । उमेश पाल हत्याकांड की साजिश में कदम डर कदम वह शामिल रही है और इस बात का खुलासा खुद अतीक अहमद ने अपने बयान में किया था , ऐसा पुलिस का दावा है ।  पिछले 73 दिनों से वह पुलिस के साथ ही एसटीएफ को भी छका  रही है ।  तलाश में जुटी पुलिस ने उस पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ।  इसी क्रम में अब उसे रिकॉर्ड में भी माफिया घोषित कर दिया है ।  अतीक की हत्या के अगले दिन जिस आतिन के घर पर वह अपने शूटर पांच लाख के इनामी साबिर के साथ रुकी , इसकी गिरफ़्तारी सम्बन्धी दस्तावेज में ही शाइस्ता को माफिया अपराधी बताया गया है ।  उधर अब उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने की भी तैयारी है ।  सूत्रों का कहना है कि शाइस्ता का नाम लगातार अपराधिक वारदातों में आ रहा है ।  रिकॉर्ड के मुताबिक ,वह आदतन  अपराधी है और फर्जी नाम पाते पर शस्त्र लाइसेंस निर्गत कराने , हत्या की साजिस में शामिल होने , अवैध असलहा रखने समेत उस पर कई गंभीर आरोपों में मुक़दमे दर्ज है ।  ऐसे में  उसकी हिस्ट्रीशीट खोलने के सम्बन्ध में जल्द ही कार्यवाही शुरू की जा सकती है । 


शाइस्ता के इशारे पर ही उमेश की हत्या से पहले दिल्ली जाकर खालिद से मिला था , गुड्डू मुस्लिम .....

उमेश व अतीक -अशरफ हत्याकांड के बाद मोस्ट वांटेड गुड्डू मुस्लिम के बारे में अहम खुलासा हुआ है ।  पता चला है कि पांच लाख का यह इनामी उमेश पाल हत्याकांड से पहले दिल्ली गया था । वहां जाकर वह खालिद से मिला था जो असद का दोस्त था ।  अब सवाल यह उठा है कि गुड्डू कहीं उन असलहों की सप्लाई लेने खुद तो नही गया था ,जो अंतरराज्जिये असलहा सप्लायर से मंगवाए गये थे ।  उमेश पाल हत्या के बाद असद व गुलाम ने दिल्ली में शरण ली थी और इसमें उनकी मदद असद के पुराने दोस्त खालिद ने की थी । खालिद को दिल्ली पुलिस ने उसके दो दोस्तों जीशान व जावेद को अवैध असलहों संग पकड़ा था । ख़ास बात यह है कि उन्हें उस असलहा सप्लायर की निशानदेही पर पकड़ा गया , जो कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने विदेशी असलहों संग पकड़ा गया था ।  उसने सनसनीखेज खुलासा किया था कि खालिद ने उससे 10 विदेशी  असलहों की सप्लाई ली थी । अब यह बात सामने आई है कि अवतार के पकडे जाने से पहले गुड्डू मुस्लिम दिल्ली जाकर खालिद से मिला था । यह उमेश पाल की हत्या से पहले की बात है ।  ऐसे में सवाल यही उठ रहे है कि क्या गुड्डू  उन असलहों की सप्लाई लेने गया था ।  फिलहाल यूपी पुलिस के साथ ही वह दिल्ली पुलिस कि वांटेड लिस्ट में है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें