Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 25 मई 2023

जमीनी विवाद में बुजुर्ग महिला पर दर्ज हुई रिपोर्ट,10 लाख रंगदारी मांगने का भी आरोप

जमीनी विवाद में 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला के खिलाफ रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज...

कानपुर।उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने एक मामले में 100 वर्षीय बुजुर्ग महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है। आरोपी बुजुर्ग महिला ठीक से ना तो चल पाती‌ है और ना आंखों से देख सकती है। बुजुर्ग के खिलाफ यह रिपोर्ट रंगदारी समेत अन्य धाराओं के तहत दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार मिर्जापुर नई बस्ती की रहने वाली 100 वर्षीय चंद्रकली,कृष्णमुरारी और अन्य के खिलाफ एक जमीनी विवाद में कल्याणपुर पुलिस ने रंगदारी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है।इसकी जानकारी जब बुजुर्ग महिला को लगी तो वह अपने परिवार वालों की मदद से पुलिस कमिश्नर के पास पहुंची। बुजुर्ग ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से अपनी बात बताई। बीपी को बताया गया कि एक प्लॉट पर कब्जे को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है। इसमें चंद्रकली को भी आरोपी बनाया गया है। इस मामले में सीपी ने जांच के आदेश दे दिए है। एसीपी कल्याणपुर का कहना है कि प्रॉपर्टी विवाद में दोनों पक्षों की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। अगर बुजुर्ग महिला का नाम भी रिपोर्ट में है, तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें