Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

गुरुवार, 11 मई 2023

केरल में मरीज ने सर्जरी के ब्लेड से की महिला डॉक्टर की हत्या

महिला डॉक्टर की  मरीज ने की सर्जरी में काम आने वाला ब्लेड व कैचे  से निर्मम हत्या ......

 केरल के कोलम जिले में कोतारकारा के एक अस्पताल में एक मरीज ने सुर्जेरी के लिए इस्तेमाल होने वाले ब्लेड-कैंची से हमला कर महिला चिकित्सक डा वंदना दास (२३ ) की बुधवार को जान ले ली। घटना से सख्त नाराज केरल हाईकोर्ट ने इसे सरकार और पुलिस समेत पुरे तंत्र की विफलता बताई  । अदालत ने कहा , अगर आप डोक्टरों की सुरक्षा नही कर सकते तो अस्पतालों को बंद कर दीजिये । जस्टिस देवन रामचंद्रन और जस्टिस कौसर एड्पाग्थ की विशेष पीठ ने कहा , पुलिस से महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा की उम्मीद की जाती है । पुलिस युवा चिकित्सक की सुरक्षा करने में विफल रही । पीठ ने कहा , जब आप (पुलिस ) जानते थे कि वह व्यक्ति असामान्य व्यवहार कर रहा है , तो उसे आपको रोकना चाहिए था । इस घटना  ने चिकित्सकों , मेडिकल छात्रों और उनके माता -पिता के मन में भय पैदा कर दिया है । पुलिसने बताया , आरोपी निलंबित शिक्षक है । परिवार के साथ झगडे में घायल होने के बाद पुलिस उसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर आई थी । आरोपी की पहचान संदीप के रूप में हुई है ।

मानवाधिकार आयोग ने मांगी रिपोर्ट ....

घटना को केरल राज्य मानवाधिकार आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए कोलाम के जिला पुलिस प्रमुख से सात दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी है । बता दे कि मरहम -पट्टी के दौरान हिंसक हुआ था आरोपी । अस्पताल में जब डॉ वंदना दस , आरोपी के पैर के घाव पर मरहम पट्टी कर रही थी , तभी वह अचानक हिंसक हो गया । उसने कैंची और सर्जरी में इस्तेमाल होने वाले ब्लेड से मौके पर मौजूद सभी लोगों पर हमला कर दिया  । हमले में बुरी तरह घायल डॉक्टर को तिरुवंपुरम में एक निजी अस्पताल ले जाया गया , जहा उसने कुछ ही घंटो के बाद दम तोड़ दिया । केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा , ड्यूटी के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों पर हमला अस्वीकार्य है । घटना की गहन जाँच की जाएगी । चिकित्सकों पर हमलों  के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें