![]() |
मामूली विवाद में युवक की पीट-पीट कर हत्या कर गंगा में फेंका शव..... |
मानिकपुर। दोस्तों के साथ गंगा पार सोमवार की शाम घूमने गए करेंटी के विकास पटेल (25) की लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। हत्यारों ने सबको गंगा नदी में फेंक दिया। जानकारी के बाद घर में कोहराम मच गया।
मानिकपुर थाना क्षेत्र के करेंटी निवासी विकास पटेल सोमवार की शाम करीब चार बजे गांव के रंजीत कुमार और रेनू निषाद के साथ करेंटी पुल से होते हुए कौशाम्बी जनपद की ओर गया था। जहां गंगा पार के कई लोगों से उनका विवाद हो गया। आरोप है कि उन्होंने विकास पटेल को लाठी-डंडे से जमकर पीटा, जिससे उसकी मौत हो गई। मारपीट में रंजीत को भी चोट आई। हालांकि रंजीत और रेनू अपनी जान बचाकर भागने में कामयाब रहे।
घर पहुंचने के बाद परिवार के लोगों को घटना की जानकारी देते हुए बताया, हत्या के बाद आरोपियों ने शव को गंगा नदी में फेंक दिया है। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची मानिकपुर पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को देर शाम नदी से बाहर निकलवाया। मामले में मृतक के भाई अमरेश, महेश कुमार पटेल ने पुलिस को तहरीर दी। मानिकपुर थाना अध्यक्ष ने बताया, तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें