Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 9 मई 2023

मणिपुर में अब तक 60 मौतें ,1700 घर जलाए गए,10 हज़ार लोग फसें

मणिपुर हिंसा के बाद से ड्रोन और हेलीकाप्टर से हो रही निगरानी ....

इनइंफाल । गुवाहाटी । नई दिल्ली । शांति की ओर बढ़ रहे मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने पहली बार माना कि जातीय हिंसा में अब तक 60 लोगों की मौत हुई है । सिंह ने सोमवार को बताया कि तीन मई को शुरू हुए बवाल में 231 लोग घायल है । करीब बीस हज़ार लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुँचाया  गया है । हालांकि , दस हज़ार लोग अब भी फंसे हुए  है । सिंह ने बताया कि  गृह मंत्री अमित शाह लगातार हालात की जानकारी ले रहे है । वह सुरक्षा को लेकर निगरानी बनाये हुए है । उन्होंने लोगों से शांति की अपील करते हुए कहा ,अलग -अलग जगहों पर फंसे लोगों को उनके घरों तक पहुँचाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । उन्हें हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है । जीवन धीरे -धीरे पटरी पर लौटने लगा है । इंफाल समेत राज्य के कुछ इलाकों में सोमवार को कर्फ्युं  में ढील दी गयी , ताकि लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीददारी कर सकें । अधिकारियों ने बताया कि राज्य में शांति , कानून -व्यवस्था बनाये रखने के लिए सेना की 100 से अधिक टुकड़ियों के साथ ही असम रायफल्स, अर्धसैनिक बलों व पुलिस की संवेदनशील इलाकों में तैनाती की गयी है । इस बीच ,कई राज्यों ने अपने नागरिकों और छात्रों को निकाला ।

अस्थिरता बढ़ाने के लिए न हो शीर्ष कोर्ट का इस्तेमाल .....

सुप्रीम कोर्ट ने मणिपुर हिंसा के मामले में कहा कि सुप्रीम कोर्ट में चल रही कार्यवाही का इस्तेमाल अस्थिरता  बढाने में नही होना चाहिए । चीफ जस्टिस ने यह बात तक कही जब एक याचिकाकर्ता मणिपुर ट्राइबल फोरम दिल्ली के के वकील कोलिन गोंजलिविस ने पीठ के सामने यह तथ्य कि सरकार के सबकुछ ठीक होने के दावे के बावजूद राज्य में शुक्रवार , शनिवार और रविवार को भी हिंसा हुई है । गोंजलिविस  ने आशंका जताई कि आने वाले कुछ दोनों में और हमले हो सकते है और याचिकाकर्ता कुछ ख़ास इलाकों से लोगों को निकालने का आग्रह कर रहे है । इस पर केंद्र और मणिपुर सरकार की  ओर से  पेश सोलिस्टर जनरल तुषार मेहता ने कहा ,ऐसा कुछ का कहे जिसका उल्टा असर हो । तब चीफ जस्टिस ने गोंजाल्विस से कहा कि सुप्रीम कोर्ट में चल रही कार्यवाही का इस्तेमाल  अस्थिरता  बढाने के अवसर के रूप में नही होना चाहिए । मेहता के बयान को रिकॉर्ड पर लेते हुए पीठ ने कहा , सरकार कार्यवाही कर रही है । हमारा तत्काल लक्ष्य लोगों की सुरक्षा , बचाव और पुनर्वास है ।हम जीवन और सम्पतियों के नुक्सान से चिंतित है । रहत शिविरों में उचित व्यवस्था की जाय और वहाँ चिकित्सा देखभाल भी प्रदान की जानी चाहिए । विस्थपितों के पुनर्वास के लिए सभी अवाश्यक सावधानी बरती जाए ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें