Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

निकाय चुनाव: नामांकन के चौथे दिन भी राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों की नहीं दे सकी सूची

खतरे में लोकतंत्र, रानीतिक दलों ने बनाई नई रणनीति, अब सिम्बल पहचानिए, नेताओं को पहचानने की जरुरत नहीं, मतदाताओं पर उम्मीदवार थोपे जा रहे हैं, पार्टियां चाहती हैं कि उनके घोषित उम्मीदवारों को जनता मत देकर बिजई बनाये, उम्मीदवार कौन है, इसका उसे जानने का अधिकार नहीं... 

राजनीतिक पार्टियां की नई चाल, नेताओं के कतरे जा रहे हैं,पर...  

मोदी और अमित शाह के युग में भाजपा में बहुत सारे परिवर्तन देखने को मिल रहा है भाजपा के चाणक्य अमित शाह ने एक नई विधा को जन्म दिया है। वर्तमान में भाजपा की रणनीति है कि चुनाव कोई भी हो पर उस चुनाव में उम्मीदवार का चयन अंतिम समय पर किया जायेगा, ताकि पार्टी कार्यकर्ताओं और उम्मीदवारों में कोई मनमुटाव न हो। पार्टी जिस उम्मीदवार के नाम का चयन करे उस उम्मीदवार के प्रति सारे कार्यकर्त्ता एकजुट होकर उसके चुनाव में जीत के लिए पूरी इच्छाशक्ति के साथ लग जाये। रही बात मतदाताओं की तो वह सिर्फ पार्टी सिम्बल को पहचाने, उम्मीदवार को जानने की जरुरत नहीं है। इस रणनीति से नेताओं के पर एकदम से कतर दिए जा रहे हैं। टिकट न मिलने की दशा में कुछ उम्मीदवार मन मसोस कर रह जाते हैं, उसमें विरोध करने की इच्छाशक्ति ही खत्म हो जाती है 

निकाय चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर BJP कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो गयी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सीएम आवास से रवाना हो गए। प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी भी बैठक में मौजूद रहे। साथ ही डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्या बैठक में रहे। मौजूद  प्रत्याशियों के नामों पर बैठक में अंतिम निर्णय हो गया है। केन्द्रीय नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद होगा उम्मीदवारों के नामों का ऐलान होगा।  प्रत्याशियों की लिस्ट को अंतिम रूप दिया जा चुका है, बीजेपी कभी भी अपने उम्मीदवारों के नामों की सूची जारी कर सकती है। भाजपा की इस रणनीति ने अन्य राजनीतिक दलों को भी उसी रास्ते पर चलने के लिए बाध्य कर दिया है निकाय चुनाव के प्रथम चरण के 9 मंडलों के जनपदों में नामांकन का आज चौथा दिन है और भाजपा सहित किसी भी दल ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी न कर सकी है राजनीतिक दल एक दूसरे का इंतजार कर रही हैं विशेष रूप से सत्ताधारी दल भाजपा के उम्कामीदवारों की सूची का इंतजार कर रही हैं    

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें