Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 11 अप्रैल 2023

मथुरा में बड़ा खेल:एक ही नंबर प्लेट से हो रहा था खेल, बस और कार में चल रहे फर्जीवाड़े से अधिकारी हो गए हैरान

ऑनलाइन डिजटलाइजेशन के बाद भी परिवहन विभाग को लग रहा है,चूना...
 
मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक बस और कार एक ही नंबर प्लेट लगाकर चलाई जा रही थी। आरटीओ को जब इस बारे में पता चला दंग रह गए और इन दोनों वाहनों को पकड़ लिया गया। इस बारे में मथुरा के असिस्टेंट आरटीओ मनोज कुमार का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि दो वाहन- एक बस और एक कार एक ही वाहन पंजीकरण नंबर प्लेट का उपयोग करते हुए पाए गए हैं। फर्जी नंबर प्लेट लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।


जानकारी के मुताबिक ये मामला बुधवार को उस समय सामने आया जब एक कार मालिक ने एक स्कूल बस को देखा, जिसकी नंबर प्लेट बिल्कुल कार के नंबर प्लेट से मैच कर रही थी। इसके बाद ये मामला कोतवाली पहुंचा तो अधिकारी भी हैरान रह गए। इसके बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई। कार मालिक की अर्टिगा कार का नंबर- UP85 DT1234 था और यही नंबर एक कॉलेज की बस का भी था। जिस समय कार मालिक ने बस को देखा, उस समय बस में छात्र भी थे। बस के ड्राइवर से बहस के बाद कार मालिक ने पुलिस को फोन कर दिया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें