Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 24 मार्च 2023

यूपी बोर्ड के 10वीं 12वीं का अप्रैल में आ सकता है रिजल्ट, जानें ताजा अपडेट

प्रदेश भर में 1.67 करोड़ से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का किया जा चुका है,मूल्यांकन...

प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2023 की 3.19 करोड़ उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए 15 दिन तय किया हैं,लेकिन छह दिनों में ही गुरुवार को ही आधी से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन हो चुका है। अभी तक 1,67,20,732 उत्तरपुस्तिकाओं की जांच हो चुकी हैं।मूल्यांकन पूरा करने की अंतिम तारीख एक अप्रैल है। 18 मार्च से शुरू हुआ उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन तय समय से पहले पूरा हो जाएगा।हाईस्कूल की ओएमआर शीट पर कराई गई हर विषय की 20 अंकों की परीक्षा का मूल्यांकन परीक्षा के दौरान ही शुरू करा दिया गया था। अप्रैल महीने में परिणाम का ऐलान किया जा सकता है।


बता दें कि पिछले साल हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परिणाम 18 जून को घोषित हुआ था। बरहाल साल 2022 में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा वर्ष 2023 की अपेक्षा देरी से हुई थी और 12 अप्रैल को खत्म हुई थी। साल 2023 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा क्रमश: तीन और चार मार्च को संपन्न हुई थी। यूपी बोर्ड ने उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू करा दिया। यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल और सभी पांच क्षेत्रीय कार्यालयों के अपर सचिव नियमित जिला विद्यालय निरीक्षकों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर मूल्यांकन की समीक्षा कर रहे हैं। 


प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय की अपर सचिव विभा मिश्रा ने जिन विषयों में बोर्ड से परीक्षक कम लगे हैं,उन उत्तरपुस्तिकाओं के परीक्षक निर्धारित प्रपत्र से नियुक्त कर मूल्यांकन पूर्ण कराने के निर्देश वर्चुअल मीटिंग में दिए हैं। ऐसे परीक्षक मूल्यांकन केंद्रों के उप नियंत्रक जिला विद्यालय निरीक्षक की संस्तुति से केमुहा-9 प्रपत्र भर कर नियुक्त करते हैं। प्रयागराज परिक्षेत्र में 56.08 प्रतिशत मूल्यांकन पूरा किया जा चुका है। बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि गुरुवार तक प्रदेश भर में 1.67 करोड़ से अधिक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें