Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 26 मार्च 2023

सारस के बाद गोलू की एंट्री: सीएम योगी के डॉगी के पीछे पड़े अखिलेश, गोलू को चिड़िया घर भेजने की उठाई मांग

पशु पक्षियों के प्रेमी सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ...

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में पिछले कुछ दिनों सारस छाया हुआ है। अब सारस के बाद गोलू की एंट्री हो गई है। पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाते हुए कहा है कि जैसे आपको गोलू से प्यार है वैसे ही यूपी को सारस से उसे खोज लीजिए, भले ही नाम बदल दीजिए। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक के बाद एक दो ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा। अपने पहले ट्वीट में अखिलेश यादव ने एक वीडियो शेयर करके पूछा है कि चिड़ियाघर में बंद पर‍िंदा, ये कैसी आजादी है ? वहीं दूसरे ट्वीट में अखिलेश यादव ने पूछा है कि सारस को तो कानपुर चिड़ियाघर भेज दिया, क्या गोलू को भी गोरखपुर चिड़ियाघर भेजेंगे।


बता दें कि अमेठी जिले के जामो विकास खंड के मंडखा निवासी आरिफ के घर पर रह रहे एक सारस को वन विभाग ने बीते मंगलवार को रायबरेली के समसपुर पक्षी विहार भेज दिया था। प्रभागीय वन अधिकारी डी.एन. सिंह ने बुधवार को बताया था कि विभाग की एक टीम ने आरिफ से मुलाकात कर इसके लिए सहमति ली थी। उन्होंने बताया कि सारस को मंगलवार को रायबरेली के ऊंचाहार समसपुर पक्षी विहार भेज दिया गया। उनके मुताबिक इस प्रकिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई है, लेकिन आरिफ ने वन अधिकारी के दावे को गलत बताते हुए कहा कि वन विभाग की टीम ऊपर से मिले आदेश का हवाला देते हुए सारस को अपने साथ ले गयी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें