Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 1 मार्च 2022

हिन्दू-देवी देवताओं को अपशब्द कहने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर लाठी, डंडे और पत्थरों से हमला, बचाव में बेटी संघमित्रा भी खोला मोर्चा

यह घटना प्रायोजित है कि वास्तव में घटित हुई है यह कहना अभी जल्दबाजी होगी, परन्तु जनता में सहानुभूति के लिए और चुनाव जीतने के लिए ऐसे हमले नेताओं द्वारा स्वयं एक साजिश के तहत कराये जाते हैंकहीं स्वामी प्रसाद मौर्य का यह हमला चुनाव जीतने के लिए एक चाल तो नहीं है...

मेरे ड्राइवर का कान तक फट गया-स्वामी प्रसाद मौर्य...

कुशीनगर। समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हमला किया गया है। इसी आरोप के साथ वे धरने पर अपने समर्थकों संग बैठे हुए हैं वे गोरड़िया में पडरौना तमकुही मार्ग पर धरना दे रहे हैं। हमले का पता चलते ही भाजपा सांसद और उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य भी मौके पर पहुंचीं तो उन्होंने अपना विरोध जताते हुए कहा कि सभ्यता और शांति का परिचय देने वाली भाजपा की ओर से किया गया यह हमला निंदा योग्य है। उन्होंने अपनी बात रखते हुए मीडिया से यह भी कहा, 'इतना ही नहीं जब मुझे कुशीनगर में पता चला कि पिताजी पर हमला हुआ तो मैं आ रही थी तो पीछे बाजार में हमें भी घेरा गया और जब वहां पर पुलिस पहुंची है तो 5 गाड़ियों की फोर्स हमें लेकर बचाकर आई है वहां पर बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने एक महिला को भी घेरा जो खुद बीजेपी की सांसद है। 'हमले की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई बेटी संघ मित्रा बोलीं कि उन्हें भी घेरा गया है

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर चुनाव से पूर्व हमला कहीं प्रायोजित तो नहीं... 
इस बारे में पूछे जाने पर पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मीडिया से कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हमारे काफिले पर लाठी-डंडे और पत्थरों से हमला किया गया है कई समर्थकों को गंभीर चोट आई है। मेरे ड्राइवर का कान फट गया है और गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले की जांच की जानी चाहिए वे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए गोरड़िया में पडरौना तमकुही मार्ग पर धरना देने लगे इस बीच उनके साथ बड़ी संख्या में समर्थक भी थे। अपने पिता के ऊपर हमले के बाद पिता के समर्थन में खुलकर बेटी संघमित्रा ने कहा कि बीजेपी को हरा दो। पिता स्वामी प्रसाद मौर्य जब भाजपा छोड़कर समाजवादी पार्टी में जाकर भाजपा को उखाड़ फेंकने के बयान उनकी बेटी संघ मित्रा मीडिया के सामने पूछे गए सवालों से काफी असहज हुई थी परन्तु पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के ऊपर हमले के बाद पुत्री संघमित्रा खुलकर भाजपा पर हमलावर हो गई हैं परन्तु एक बार भी साथ में रही सुरक्षाकर्मियों पर सवाल नहीं उठाये कि उनकी सुरक्षा में तैनात अत्याधिक आधुनिक असलहों के साथ तैनात सुरक्षाकर्मी हमले के समय क्या कर रहे थे...?

बहुजन समाज पार्टी में बड़े पद पर रहते हुए स्वामी प्रसाद मौर्य हिन्दुओं के देवी देवताओं पर जमकर अपशब्द बोला करते थे और गौरी गणेश की पूजा करने का विरोध करते थे आज जब पिता स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर हुए हमले की सूचना मिलते ही उनकी बेटी संघमित्रा मौर्य मौके पर पहुंच गईं। वह भाजपा से सांसद हैं पिता के काफिले की हालत को देखने के बाद उन्होंने स्थानीय मीडिया के सामने रोष जताते हुए कहा कि शांति और खुशहाली का संदेश देने वाली बीजेपी की ओर से किए गए इस हमले के पीछे जिसका भी हाथ है, वह गलत है उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा, "आज मैं खुलेआम यहां पर कहती हूं कि फाजिलनगर की जनता 3 मार्च को ऐसे हुड़दंगियों को सबक सिखाएगी स्वामी प्रसाद मौर्य को भारी मतों से विजयी बनाकर उनकी दबंगई को उनके घर में बंद करवाएं।" यह घटना प्रायोजित है कि वास्तव में घटित हुई है यह कहना अभी जल्दबाजी होगी परन्तु जनता में सहानुभूति के लिए और चुनाव जीतने के लिए ऐसे हमले नेताओं द्वारा स्वयं एक साजिश के तहत कराये जाते हैं कहीं स्वामी प्रसाद मौर्य का यह हमला चुनाव जीतने के लिए एक चाल तो नहीं है   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें