Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 23 मार्च 2022

कोहड़ौर बाजार में होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि सदर विधायक राजेंद्र मौर्य ने होली मिलन समारोह के कार्यक्रम से किया किनारा

नवनिर्वाचित सदर विधायक के न आने से व्यापारियों में दिखी घोर निराशा, नाराज व्यापारियों में चर्चा है कि भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र व भाजपा नेता हरि प्रताप सिंह के बहकावे में आकर नव निर्वाचित विधायक राजेन्द्र मौर्य ने कोहड़ौर बाजार के कार्यक्रम में आना नहीं समझा मुनासिब...


विधानसभा सदस्य पद की शपथ लिए विना ही नव निर्वाचित विधायक राजेन्द्र मौर्य ने अपना प्रतिनिधि श्याम सुंदर टाऊ को बना दिया है, विधायक के प्रतिनिधि श्याम सुंदर टाऊ को नियुक्त करने की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है, हालांकि अभी अधिकृत रूप से प्रतिनिधि के लिए पत्र जारी नहीं हुआ है...

सम्मान पाने के लिए माला के अंदर घुसने के लिए जोरदार मशक्कत करते नेतागण...
प्रतापगढ़ नगर पंचायत कोहड़ौर स्थित श्रीराम जानकीजी के मन्दिर प्रांगण में मंगलवार को अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल कोहड़ौर इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष उमाप्रकाश अग्रहरि "पप्पू" और महामंत्री अनिल कुमार विश्वकर्मा समेत कोहड़ौर इकाई के पदाधिकारी व बाजार में लगभग सभी व्यापारी व क्षेत्र के गणमान्य लोग भी मौजूद रहे। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने जिले से आये हुए अतिथियों को माला पहनाकर उनका स्वागत सम्मान किया, उसके बाद अबीर गुलाल लगाकर सभी ने एक-दूसरे को बधाइयां दी। चर्चाओं पर धयन दें तो अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल कोहड़ौर इकाई द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया था
नवनिर्वाचित प्रतापगढ़ के सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य...
खिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल कोहड़ौर इकाई में अध्यक्ष डॉ दिनेश सिंह जो पूर्व मंत्री मोती सिंह के दरबारियों में से हैं और महामंत्री पवन जायसवाल हैं। इस संगठन में शुरू से ही आरोप लगता रहा कि याग संगठन सपा समर्थित अपना दल कमेरावादी की उम्मीदवार कृष्णा पटेल के साथ रहा। किशन सोनी जो इस संगठन का सदस्य है, वह खुलेआम अपना दल कमेरावादी की उम्मीदवार कृष्णा पटेल का झंडा और बैनर लेकर चुनाव प्रचार करता रहा। इस बात की जानकारी किसी ने नवनिर्वाचित विधायक राजेन्द्र मौर्य को दे दी, जिससे उनका मन होली मिलन समारोह से विदक गयासबसे मजेदार बात यह रही कि जिन लोगों ने दिनरात मेहनत करके भाजपा के उम्मीदवार राजेंद्र मौर्य को विषम परिस्थिति में उन्हें अपना मत दिया और उन्हें अपना भाग्य विधाता बनाया, वह विधायक निर्वाचित होते ही बदल गए और अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल कोहड़ौर द्वारा होली मिलन समारोह में शामिल होने से मना कर दिया
नवनिर्वाचित विधायक राजेंद्र मौर्य ने बिना शपथ लिए घोषित कर डाला अपना प्रतिनिधि...
जबकि होली मिलन समारोह के मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित प्रतापगढ़ के सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य को कार्यक्रम में शामिल होना था। उन्हें आमंत्रित करने जो लोग गए थे, उनके सामने ही नवनिर्वाचित विधायक राजेंद्र मौर्य ने बताया कि भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र और पूर्व विधायक व भाजपा एमएलसी पद के उम्मीदवार हरि प्रताप सिंह ने अभी उन्हें किसी भी आयोजन में जाने से मना किया है। बिना उनकी अनुमति के वह किसी भी आयोजन में नहीं जा सकते। यानि नवनिर्वाचित सदर विधायक राजेंद्र मौर्य को भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र और भाजपा नेता हरि प्रताप सिंह के रूप में एक बैशाखी चाहिए, तभी वह उस वैशाखी के सहारे सदर विधानसभा में कहीं आये-जायेंगेअखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के आयोजन में जब बहुत दबाव पड़ा तो वह आयोजित स्थल कोहड़ौर बाजार में स्वयं न जाकर अपने प्रतिनिधि के रूप में श्याम सुन्दर टाऊ व छोटे बेटे मनीष मौर्य को भेज दिये।

नवनिर्वाचित विधायक राजेंद्र मौर्य के न आने से कोहड़ौर बाजार के व्यापारियों में काफी निराशा व नाराजगी देखने को मिली। हालांकि विधायक के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे श्याम सुंदर "टाऊ" ने व्यापारियों से कहा कि विधायक जी को किसी आवश्यक कार्य से लखनऊ जाना पड़ गयाइसलिए वो कार्यक्रम में नहीं आ सके। उनके प्रतिनिधि के रूप में मैं और उनके छोटे सुपुत्र दोनों लोग आए हैं। विधायक जी नहीं आ पाए, उसके लिए मुझे खेद है और मैं क्षमाप्रार्थी हूँ। हालांकि उनकी बात किसी के गले के नीचे नहीं उतरी और व्यापारियों के बीच इस बात की चर्चा होती रही कि विधायक जी लखनऊ जाने के वजह से नहीं बल्कि भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र और भाजपा एमएलसी पद के उम्मीदवार हरि परात्प सिंह के मना करने के बाद कोहड़ौर बाजार में आयोजित कार्यक्रम में जाना जरूरी नहीं समझे और कार्यक्रम से किनारा कर लेना बेहतर समझे।

होली मिलन समारोह के कार्यक्रम में पहुंचे जिलामंत्री भाजपा व कोहड़ौर मण्डल अध्यक्ष विद्या सागर शुक्ल ने भी नव निर्वाचित विधायक राजेंद्र मौर्य के न आने का कारण व्यापारियों के सामने स्पष्ट रूप से बताया, लेकिन व्यापारियों के ऊपर इन सब बातों का कोई खास फर्क नहीं पड़ा। अब देखना ये होगा कि विधायक राजेन्द्र मौर्य कोहड़ौर व्यापारियों की नाराजगी को दूर करने का कोई सार्थक प्रयास करते हैं या फिर ये सोचकर बैठ जाएंगे कि अब तो पांच साल के लिए वह विधायक निर्वाचित हो ही गये हैं, कोई नाराज भी रहे तो हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। सदर विधायक राजेन्द्र मौर्य प्रतापगढ़ सदर क्षेत्र की 85 हजार जनता को क्या बताने का कष्ट करेंगे कि जो उन्हें भाजपा के नाम पर अथवा उन्हें योग्य उम्मीदवार मानकर अपना अमूल्य मत देकर विधायक बनाया तो अब विधायक बनने के बाद वह भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र और पूर्व विधायक हरि प्रताप सिंह से पूंछ्कर सदर क्षेत्र की जनाता से मिलेंगे और उनका काम करेंगे अथवा अपने मन से करेंगे ?

सदर क्षेत्र की 85 हजार जनता भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र और भाजपा नेता हरि प्रताप सिंह के कहने पर अथवा उनके प्रभाव में उन्हें अपना अमूल्य मत नहीं दिया है। भाजपा के नव निर्वाचित विधायक राजेन्द्र मौर्य का पहला इम्प्रेशन बहुत ही खराब रहा। चूँकि भाजपा के नव निर्वाचित विधायक राजेन्द्र मौर्य को ठीक से झूठ बोलना भी नहीं आता। आयोजन में न जाने की वजह स्वयं को लखनऊ जाना बताया था और स्वयं दिनभर प्रतापगढ़ में घुमते रहे और शाम को दूसरे आयोजन में कोहड़ौर में विधायक राजेन्द्र मौर्य के पहुँचने से उनकी इमेज को बहुत बड़ा झटका लगा है विधायक राजेन्द्र मौर्य एक आयोजन में विना विधानसभा सदस्य पद की शपथ लिए ही अपना प्रतिनिधि श्याम सुंदर टाऊ को बना दिया है। विधायक के प्रतिनिधि श्याम सुंदर टाऊ को नियुक्त करने की चर्चा सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। हालांकि अभी अधिकृत रूप से प्रतिनिधि के लिए पत्र जारी नहीं हुआ है

विधानसभा के पूरे चुनाव में भाजपा कोहड़ौर मण्डल के अध्यक्ष विद्या सागर शुक्ल जो भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ल के रिश्तेदार हैं और भाजपा कोहड़ौर मण्डल के अध्यक्ष रहे लवलेश मिश्र को नियम विरुद्ध ढंग से भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र से हटवाकर इनके नाम पर धनार्जन करने के लिए राघवेन्द्र शुक्ल ने खेल किया था। इस खेल का खुलासा कांधरपुर में हुई भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की जनसभा में खुली तो भाजपा जिलाध्यक्ष हरिओम मिश्र, मीडिया प्रभारी राघवेन्द्र शुक्ल और जिला महामंत्री राजेश सिंह की जनसभा स्थल से लेकर हेलीपैड तक जमकर क्लास लगी। सभी की बोलती बंद हो गई थी। नव निर्वाचित विधायक राजेंद्र मौर्य के लिए चिलबिला, महुली, गोंड़े, सोनावां, मकूनपुर, कोहड़ौर बाजार और कांधरपुर में बहुत समझदारी के साथ अपनी राजनीतिक पारी खेलनी होगी। अन्यथा सिर मुड़ाते ही ओले पड़ने जैसे हालात पैदा होंगे जो सीधे-सादे नवनिर्वाचित विधायक राजेंद्र मौर्य के लिए किसी नासूर से कम न होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें