Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

मंगलवार, 22 मार्च 2022

निवर्तमान एमएलसी कुँवर अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल जी" भेजे गए जेल, कल होगा सजा का ऐलान

पच्चीस वर्ष बाद नगर कोतवाली इलाके से फर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस लेने के आरोप में निवर्तमान एमएलसी कुँवर अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल जी" को मिली सजा...
जेल परिसर के बाहर निवर्तमान एमएलसी कुँवर अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल जी" 

प्रतापगढ़। भाजपा प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह के आपत्ति को रिटर्निंग ऑफिसर ने किया सिरे से खारिज। हरि प्रताप सिंह ने न्यायालय से दोषी करार दिए गए जनसत्ता दल के प्रत्याशी कुँवर अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल जी" के नामांकन को खारिज किये जाने के लिए आपत्ति दाखिल किया था। गोपाल जी की तरफ से विद्वान अधिवक्ता राज कुमार सिंह की दलील पर भाजपा प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह की आपत्ति को रिटर्निंग ऑफिसर ने खारिज कर दिया। न्यायालय द्वारा कुँवर अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल जी" को दोषी करार देने व जेल भेजे जाने का हवाला देते हुए भाजपा प्रत्याशी हरि प्रताप सिंह ने निवर्तमान एमएलसी के नामांकन पर आपत्ति दाखिल किये थे। कुँवर अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल जी" इस बार जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रत्याशी हैं। निवर्तमान एमएलसी कुँवर अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल जी" पर आरोप था कि वह वर्ष-1997 के सितम्बर माह में नगर कोतवाली इलाके से फर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस लेने का आरोप था। तत्कालीन नगर कोतवाल डी पी शुक्ला ने चार्जशीट दाखिल की थी। जिसका ट्रायल प्रतापगढ़ की एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहा था 

 

निवर्तमान एमएलसी कुँवर अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल जी" आज जब अदालत पहुँचे तो सर्वप्रथम उन्हें अदालत ने कस्टडी में लेने का आदेश दिया। आज प्रतापगढ़ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने निवर्तमान एमएलसी कुँवर अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल जी" को फेंक पते पर असलहे का लाइसेंस लेने के आरोप में सजा सुनाना था पिछली पेशी पर ही अदालत ने निवर्तमान एमएलसी कुँवर अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल जी" के ऊपर आरोप सिद्ध होने की बात करके 22 मार्च को सजा सुनाने की तिथि मुकर्रर की थी आज प्रतापगढ़ की एमपी/एमएलए एफटीसी कोर्ट में जब  निवर्तमान एमएलसी कुँवर अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल जी" पहुँचे तो उन्हें कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया गया और सजा सुनाने की तिथि एक दिन बढ़ा दी। अब सजा का कल ऐलान यानि बुधवार को होगा। आज दिन भर कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात रही। अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्र और सीओ सिटी अभय पांडेय की अगुवाई में पुलिस बल अलर्ट रहा। 

   

एमएलसी के चुनाव के समय जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह "राजा भईया" को बड़ा झटका लगा है। दो दशक से एमएलसी पद पर राजा भईया ने जिसे चाहा, वहीं एमएलसी पद पर निर्वाचित हुआ।परन्तु इस बार राजा भईया के अति करीबी निवर्तमान एमएलसी कुँवर अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल जी" के लिए बुरे दिन आ गए फर्जी पते पर शस्त्र लाइसेंस लेने के मामले में कभी गोपाल जी और राजा भईया सोचे भी नहीं रहे होंगे कि उन्हें सजा होगी निवर्तमान एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल जी" ने जनसत्ता दल लोकतांत्रिक से एमएलसी पद के लिए नामांकन भरा है। सजा की बात सामने आने पर राजा भईया ने बड़ी चालाकी के साथ गोपाल जी की पत्नी मधुरिमा सिंह और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय महासचिव डॉ के एन ओझा को निर्दलीय एमएलसी पद के लिए नामांकन करवाया है। यदि निवर्तमान एमएलसी के नामांकन में किसी तरह की समस्या आती है तो उनकी पत्नी मधुरिमा सिंह अथवा डॉ के एन ओझा में से किसी एक को निर्दलीय उम्मीदवार बनाकर जनसत्ता दल लोकतांत्रिक उनका समर्थन कर देगा। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें