Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

सोमवार, 14 मार्च 2022

रानीगंज के पूर्व विधायक अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा के भाई नीरज ओझा पर हुआ जानलेवा हमला, हमले में बाल-बाल बचे पूर्व विधायक के भाई नीरज ओझा

रानीगंज कोतवाली के बभनमई इलाके के पास चाय की दुकान के पास हुई घटना,चुनावी रंजिश में घटना की बात स्वीकार रहे हैं,पूर्व विधायक के भाई नीरज ओझा...


चार नामजद तो छः अज्ञात ब्यक्तियों के खिलाफ पूर्व विधायक के भाई नीरज ओझा ने रानीगंज थाने में दी तहरीर, चाय की दुकान पर चाय पीते समय हुई घटना, पूर्व विधायक के भाई का आरोप कि उसकी पहले से हुई थी,रेकी...

पूर्व विधायक धीरज ओझा के भाई नीरज ओझा पर हुआ जानलेवा हमला...

अभी विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए एक सप्ताह भी पूरे नहीं हुए कि क्षेत्र में चुनावी रंजिश के मामले प्रकाश में आने लगे हैं जनपद प्रतापगढ़ में कुल 7 विधानसभा सीटें हैं और वर्ष-2017 में रानीगंज और पट्टी विधानसभा में भाजपा के उम्मीदवार मोती सिंह और धीरज ओझा चुनाव जीते थे, परन्तु इस बार पट्टी से मोती सिंह को सपा उम्मीदार रामसिंह पटेल ने करारी शिकस्त देकर जीत दर्ज की है। वहीं रानीगंज विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार धीरज ओझा और सपा से डॉ आर के वर्मा के बीच काँटे की टक्कर रही और अंततः धीरज ओझा बहुत कम मतों से चुनाव हार गए मतगणना के दिन से दोनों पक्षों में मतगणना स्थल महुली से तनातनी का माहौल था उसी दिन माना जा रहा था कि कहीं दोनों पक्षों में कोई वाद-विवाद न हो जाय पुलिस प्रशासन भी रानीगंज, पट्टी, रामपुरखास, कुंडा में बवाल की आशंका के मद्देनजर अपनी नजर गड़ाए हुए है हर गतिविधि पर पुलिस प्रशासन पहले से चौकन्ना है   


चुनाव परिणाम आने के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर सूबे के सभी जीते विधायक और पूर्व विधायकों को लखनऊ बुलाया गया था, जिसमें रानीगंज के पूर्व धीरज ओझा भी लखनऊ गए थे अभी ठीक से चुनाव में हार जाने की बूथवार समीक्षा भी नहीं हो पाई है। इसी बीच रानीगंज के पूर्व विधायक धीरज ओझा के बड़े भाई नीरज ओझा जो उनके प्रतिनिधि हुआ करते थे, उनके उपर जानलेवा हमले का प्रयास हुआ है नीरज ओझा के मुताविक बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग की। फायरिंग में बाल-बाल बचे पूर्व विधायक के भाई नीरज ओझा चुनावी रंजिश में हमले के प्रयास की आशंका मौके पर पुलिस बल पहुँच कर छानबीन कर रही है। हमला करने के बाद बाइक सवार हमलावर आराम से फरार हो गए पूर्व विधायक रानीगंज धीरज ओझा का पैतृक आवास बभनमई पड़ता है और आज उनके भाई के ऊपर जो हमला हुआ वह कोतवाली के बभनमई इलाके के पास ही हुआ है। हमला के बाद क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है चूँकि चुनावी रंजिश के कारण हमला होने की बात मान रहे हैं, पूर्व विधायक धीरज के भाई नीरज ओझा  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें