Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शुक्रवार, 4 मार्च 2022

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास ने अखिलेश यादव का नाम लेकर अफसरों को दी धमकी, वीडियो वायरल होने पर दर्ज हुआ मुकदमा

सत्ता पाने के लिए अखिलेश यादव जेल में बंद पूर्वांचल का माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे सपा गठबंधन के प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने सरकार बनने पर अफसरों से हिसाब-किताब की धमकी दी है, सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अब्बास अंसारी का वीडियो हो रहा है, वायरल... 

पूर्वांचल का माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के बिगड़े बोल...

जेल में बंद पूर्वांचल का माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा और सपा गठबंधन के प्रत्याशी अब्बास अंसारी ने सरकार बनने पर अफसरों से हिसाब-किताब की धमकी दी है। सुभासपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अब्बास अंसारी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने अखिलेश यादव का नाम लेकर कहा है कि ट्रांसफर से पहले अधिकारियों से हिसाब-किताब होगा। वीडियो वायरल होने के बाद एडीजी लॉ प्रशांत कुमार की ओर से कार्रवाई का आदेश दिया है। अब्बास के खिलाफ मऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। वीडियो में अब्बास कहता है, ''समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्ययक्ष अखिलेश यादव जी से कहकर आया हूं कि छह महीने तक किसी की ट्रांसफर-पोस्टिंग नहीं होगी, भइया। जो यहां है, यहीं रहेगा, पहले हिसाब-किताब होगा। उसके बाद ही उनके जाने के सर्टिफिकेट पर मुहर लगाया जाएगा।''


अब्बास अंसारी का यह वीडियो ऐसे समय पर सामने आया है, जब मऊ में सातवें और अंतिम चरण में 7 मार्च को वोटिंग होगी। वोटिंग से ठीक पहले अब्बास ने सपा गठबंधन को घेरने के लिए भाजपा को एक और हथियार दे दिया है। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पीएम नरेंद्र मोदी ने मुख्तार अंसारी की करतूतों की याद दिलाकर सपा को घेरा था। बीजेपी लगातार चुनावी रैलियों में दावा कर रही है कि सपा कि सरकार आई तो फिर गुंडागर्दी होगी। वहीं, नई सपा का नारा देने वाले अखिलेश यादव के लिए अब्बास की इस धमकी पर जवाब देना कठिन होगा। सच बात तो यही है कि सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव माफियाओं के जनक रहे। मुलायम सिंह यादव तो चम्बल के दुर्दांत अपराधियों एवं डकैतों को भी समाजवादी पार्टी में शामिल किया था। दस्यु सुन्दरी फूलन देवी को मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी से लोकसभा का टिकट देकर मिर्जापुर से सांसद तक बना दिया था  


उत्तर प्रदेश में माफियाराज की देन मुलायम सिंह यादव ही हैं। जबकि अखिलेश यादव के हाथ में जब समाजवादी पार्टी की कमान आई तो वह अपराधियों से दूरी बनाते रहे, परन्तु इस चुनाव में मुख़्तार अंसारी के बेटे को समाजवादी पार्टी तो डायरेक्ट टिकट नहीं दिया, परन्तु सहयोगी दल सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने टिकट दे दिया है। टिकट तो दे दिया, परन्तु मुख़्तार अंसारी के बेटे ने चुनाव से पहले ऐसा बयान दे दिया कि उसका असर कई सीटों पर पड़ना तय है। भाजपा को माँगी मुराद मिल गई है। भाजपा तो चाहती ही है कि वह कानून ब्यवस्था पर समाजवादी और उसके सुप्रीमों अखिलेश यादव को वह घेर सके। चूँकि समाजवादी पार्टी में मुलायम सिंह यादव के अलावा अखिलेश यादव के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश में कानून ब्यवस्था ध्वस्त रही और योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में वही अखिलेश यादव सवाल खड़ा कर रहे थे और अब उन्हीं के सहयोगी साल से चुनावी मैदान में उतरे माफिया मुख़्तार अंसारी के पुत्र का सत्ता पाने से पहले ही बिगड़े बोल ने भाजपा को जाने-अनजाने में लाभ पहुँचाने का कार्य किया है।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें