Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

बुधवार, 2 मार्च 2022

कुंडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में अलग-अलग घटनाओं की प्राथमिकी कुंडा कोतवाली में दर्ज तो हुई, परन्तु मुकदमा लिखाने के लिए जो तहरीर दी गई वह राजनीति से है, प्रेरित

कुंडा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से सपा प्रत्याशी गुलशन यादव समेत 35 अज्ञात के विरुद्ध कुंडा कोतवाली में विभिन्न धाराओं में सोमवार को दर्ज की गई एफआईआर,परन्तु मतदान के दिन हुए दो घटनाओं के समय को देखने से ही घटना लगती हैं,प्रायोजित और कपोल कल्पित...

कभी सोचा भी न था कि जिसे पाला पोसा, कल वहीं डसने के लिए आएगा आगे...

प्रतापगढ़ साहिबापुर पहाड़पुर बनोही निवासी विजय प्रताप सिंह ने गुलशन यादव समेत 35 अज्ञात लोगों पर मारपीट एवं घर में घुसकर तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए कुंडा थाने में तहरीर दी थी। कुंडा पुलिस ने अपराध संख्या- 0075/2022 धारा- 452, 380, 506 एवं 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया है इसके पहले, रविवार रात को राजा भईया समेत अन्य लोगों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव के एजेंट राकेश पासी की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई थी। गुलशन यादव के एजेंट राकेश पासी की तहरीर में घटना के समय का जिक्र ही नहीं किया गया है। वहीं दूसरा पीड़ित पक्ष विजय प्रताप सिंह ने गुलशन यादव पर आरोप लगाया है कि 27 फरवरी को मतदान के दिन करीब 10:45 बजे पूर्वाह्न वे अपने घर के बरामदे में बैठे थे, तभी गुलशन यादव अपने 30 से 35 साथियों के साथ आकर बरामदे में घुसकर अपने पक्ष में मतदान न करने का कारण पूछा तो हमने बताया कि गांव की जनता और हम लोग भी स्वतंत्र हैं। हम अपने मन से मतदान करेंगे। इस बात से नाराज होकर लाठी-डंडे से लैस उनके समर्थकों ने जान से मारने की धमकी देते हुए घर में तोड़फोड़ की।

जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के उम्मीदवार राजा भईया और सपा उम्मीदवार गुलशन यादव...

पीड़ित विजय प्रताप सिंह ने आरोप लगाया कि उनके घर में लगी प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की फोटो को भी तोड़ डाला। फोटो की फ्रेम में लगे पीतल और दीपक का सामान अपने साथ उठा ले गए। काफी शोर-शराबा होने पर गांव के सभी लोग इकट्ठा हो गए, जिससे मेरी जान बच सकी। कुंडा कोतवाली पुलिस तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है। सबसे मजेदार बात यह है कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव के एजेंट राकेश पासी की तहरीर पर कुंडा कोतवाली में अपराध संख्या- 0074/2022 एससी/एसटी एक्ट समेत आईपीसी की धारा- 147, 367, 342, 323, 504, 506 में जो मुकदमा दर्ज किया गया है, उसमें घटना का समय अंकित नहीं हैजबकि दूसरे पीड़ित पक्ष विजय प्रताप सिंह की तहरीर में दिनांक:- 27 फरवरी मतदान के दिन सुबह के समय करीब 10:45 बजे अपने घर पर घटना का होना बताया है। यानि सपा उम्मीदवार गुलशन यादव के ऊपर पंद्रह मिनट पहले हमला होता है और पंद्रह मिनट बाद गुलशन यादव अपने 35 साथियों के साथ दूसरी घटना को अंजाम देते हैं, जो समझ के परे है। यक्ष प्रश्न यह है कि जब गुलशन यादव के ऊपर सुबह लगभग 10:30 बजे हमला हो जाता है और गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो जाती हैं तो महज 15 मिनट में गुलशन यादव अपने 35 साथियों संग विजय प्रताप सिंह के घर हमला कैसे किया होगा...???


सपा उम्मीदवार गुलशन यादव की तहरीर पर कुंडा कोतवाली में अपराध संख्या-0076/2022 आईपीसी की धारा- 147, 148, 149, 307, 352, 504, 506 एवं 427 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें राजा भईया के समर्थक पुष्पेन्द्र सिंह, पुष्पराज सिंह, शुभम सिंह, प्रशांत सिंह, शम्भू सिंह, सुनील सिंह उर्फ सोनू, बिक्की सिंह, सुमित सिंह, गौरव सिंह, दिनेश सिंह सहित 8 से 10 अज्ञात ब्यक्तियों को आरोपित किया गया है और उनके द्वारा वाहन संख्या-UP-70-EM-0007 जिस वाहन पर सपा प्रत्याशी गुलशन यादव सवार थे, उस पर तोड़फोड़ किये जाने का आरोप है और सुरक्षा में चल रहे सुरक्षाकर्मियों के वाहन संख्या-UP-FU-1879 में भी तोड़फोड़ की गई है सबसे चौकाने वाला पहलू यह है कि सपा उम्मीदवार गुलशन यादव की घटना का समय सुबह लगभग 10:30 बजे की है और दूसरी घटना का जो मुकदमा वादी मुकदमा विजय प्रताप सिंह ने सपा प्रत्याशी गुलशन यादव समेत 35 अज्ञात लोगों पर कुंडा कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है मतदान के दिन से जिस तरह थोक रेट में कुंडा कोतवाली में राजनीतिक प्रतिशोध के मद्देनजर मुकदमा लिखा जा रहा है, उससे कुंडा में शांति बहाल होती नहीं दिख रही है अभी चुनाव परिणाम के बाद कुंडा का माहौल और गर्म होगा। जिला प्रशासन और पुलिस महकमा यदि समय रहते सचेत न हुआ तो मामला अभी और बिगड़ सकता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें