उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल का रोचक मुकाबला निर्णायक साबित होगा,पीएम नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ का गढ़ माना जाता है,पूर्वांचल का क्षेत्र...
अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में रोड़ शो सही करते पीएम मोदी... |
यूपी में सियासी जंग फाइनल दौर में, सभी पार्टियों ने अपने दिग्गजों को चुनावी प्रचार में उतारा, उत्तर प्रदेश के छः चरणों में 349 विधानसभा सीटों पर मतदान हो चुका है। अब बारी अंतिम चरण के 7वें फेज में पूर्वांचल के आजमगढ़ से वाराणसी तक के 9 जिलों की 54 विधानसभा सीटों पर 7 मार्च को मतदान होना है। इस चरण में 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें चरण के चुनाव के लिए आज शाम को चुनाव प्रचार थम जाएगा। सातवें चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान होना है। सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में भी 7 मार्च को मतदान होगा। पीएम मोदी ने खुद चुनाव प्रचार की कमान संभाल रखी है। वहीं समाजवादी पार्टी के सुप्रीमों ने अपने संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ में भाजपा से दो-दो हाथ करने में पीछे नहीं रहे। जौनपुर, गांजीपुर, मऊ और आजमगढ़ में अखिलेश यादव अपने सहयोगी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के साथ मिलकर भाजपा नेताओं पर शब्दवाण से जमकर प्रहार किया। जबकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आजमगढ़ में अखिलेश यादव को ललकारते रहे।
सिर पर लाल टोपी पहनकर आजमगढ़ में अखिलेश ने चुनावी जनसभा में झोंकी ताकत... |
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 का चुनाव परिणाम लोकसभा चुनाव-2024 की झलक होगी। इसलिए उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 का चुनावी परिणाम का असर लोकसभा पर पड़ना स्वाभाविक है। शायद इसीलिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, शिक्षा मंत्री और उत्तर प्रदेश के प्रभारी धर्मेन्द्र प्रधान, कैबिनेट मंत्री अनुराग ठाकुर, कैबिनेट मंत्री स्मृति ईरानी, सहयोगी पार्टी अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल सहित अन्य केन्द्रीय मंत्रियों की टीम उत्तर प्रदेश के चुनाव में कमान संभाले थी। सूबे में मुखिया योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह जी का हेलीकॉप्टर अलग-अलग विधानसभाओं में मंडराता रहा और उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी जनसभाओं और रोड़ शो में ये भाजपा के स्टार प्रचारकों ने एड़ी चोटी एक कर दी। अब 7 मार्च को अंतिम चरण के मतदान के बाद 10मार्च को चुनावी नतीजे तय करेंगे कि कौन हुआ फेल और कौन हुआ पास...???
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें