कंधई थाने के दो हत्यारोपी अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े, चालान कर न्यायालय के समक्ष किया गया हाजिर, न्यायालय से भेजा गया जेल...
दो हत्यारोपी अभियुक्त पुलिस के हत्थे चढ़े... |
प्रतापगढ़ थानाक्षेत्र कंधई के ग्राम अमसौना में जमीनी विवाद में दिनांक- 08/02/2022 को गांव के ही दो पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। इस मारपीट में एक पक्ष से अमित उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र अभिषेक घायल हो गया था। इस संबंध में थाना कंधई पर मु0अ0सं0- 58/2022 धारा- 147, 148, 323, 504, 506, 452, 308 भादंवि व धारा 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)5ए एससी/एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उपचार के दौरान प्रयागराज में घायल अमित उपरोक्त की मृत्यु हो गयी थी। उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में घायल की उपचार के दौरान मृत्यु हो जाने के उपरान्त IPC की धारा-302 सहित सभी समुचित धाराओं का समावेश दर्ज मुकदमें में कर लिया गया है। उक्त प्रकरण में हत्यारोपियों की पुलिस को तलाश थी।
उक्त अभियोग की विवेचना/कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक- 19/02/2022 को थाना कंधई के उप निरीक्षक जिलेदार पाल मय टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित, वारण्टी अभियुक्त/चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर उक्त अभियोग से संबंधित 02 अभियुक्तों रामसूरत व राकेश उर्फ पप्पू को थाना क्षेत्र कंधई के रईया मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त रामसूरत पुत्र रामखेलावन निवासी अमसौना थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ एवं राकेश उर्फ पप्पू कहार पुत्र स्व0 भगौतीदीन निवासी अमसौना थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ हैं। पुलिस टीम में उप निरीक्षक जिलेदार पाल मय टीम थाना कंधई, जनपद प्रतापगढ़ शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें