Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 20 फ़रवरी 2022

शादी का झांसा देकर महिला बैंक प्रबंधक को लगाया 9 लाख रुपए का चूना, एक कॉल ने खोली सारी पोल

ठग ने खुद को शहरी विकास मंत्रालय का चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर बताकर ठगी की वारदात को दिया, अंजाम...

शादी-विवाह जैसे पवित्र बंधन में भी ठगी ने कर लिया घुसपैठ...

गाजियाबाद कौशांबी थाना क्षेत्र में शातिर ठग द्वारा महिला बैंक प्रबंधक को शादी करने का झांसा देकर 9 लाख रुपए का चूना लगा दिया। ठग ने खुद को शहरी विकास मंत्रालय का चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने कौशांबी थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। कौशांबी थाना क्षेत्र में एक महिला बैंक में प्रबंधक पद पर रहती हैं। मार्च-2021 में उनकी एक विवाह के पोर्टल के माध्यम से एक व्यक्ति से शादी के संबंध में बातचीत शुरू हुई। उसने खुद को शहरी विकास मंत्रालय का चीफ प्रोजक्ट मैनेजर बताते हुए अपना पहचान पत्र भी दिखाया। कुछ समय बाद अपनी मां की तबीयत खराब होने की बात बताई और पैसे की मदद के लिए कहा तो माँ की बीमारी की बात सुनकर बैंक की प्रबंधक महिला साथी ने उसे 9 लाख रूपये दे दिए। अभी कुछ ही दिन बीता था कि महिला बैंक प्रबंधक के पास सितंबर-2021 को गुरुग्राम पुलिस की काल आई और उस ब्यक्ति के बारे में पूँछताँछ करने लगी। जिसके बाद पता चला कि वह तो एक ठग है। महिलाओं से शादी के नाम पर ठगी करता है।   


गुरुग्राम पुलिस ने उस व्यक्ति के बारे में बताया कि वह एक नंबर का शातिर ठग है। लड़कियों से विवाह के पोर्टल पर बात करके ठगी करता है। वह इमोशनल ब्लैकमेल करने का माहिर खिलाड़ी है। थाना गुरुग्राम में उसके और साथियों के खिलाफ धोखाधड़ी और दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज है। उन्होंने शहरी विकास मंत्रालय में संपर्क किया तो उस व्यक्ति के नाम का कोई भी चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर नहीं मिला। इससे उन्हें पता चला कि वह ठगी की शिकार हो गईं। उन्होंने उससे वाट्सएप कॉल करके अपने पैसे मांगे। उसने अक्टूबर-2021 में अपना वाट्सएप नंबर बंद कर दिया। उन्होंने उसी समय इंदिरापुरम कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने सबसे पहले 17 फरवरी को उस व्यक्ति के खिलाफ कौशांबी थाने में शिकायती पत्र दिया। साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र प्रेषित किया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम अभय कुमार मिश्र ने बताया कि महिला ने शिकायत की है, शिकायत को गंभीरता से लिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है। शिकायत के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें