Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 5 फ़रवरी 2022

भाजपा के कद्दावर नेता मोती सिंह के खिलाफ समाजवादी पार्टी के टिकट पर पट्टी विधानसभा से तीसरी बार भरा हैं, नामांकन

प्रतापगढ़ में नामांकन के पांचवें दिन नामांकन स्थल अफीम कोठी पर दिग्गजों का लगा रहा जमावड़ा...

पट्टी विधानसभा से सपा के सिम्बल पर नामांकन करते रामसिंह पटेल...

प्रतापगढ़ पांचवें चरण के नामांकन हेतु तीन दिन तक नामांकन स्थल पर सन्नाटा पसरा रहा। चौथे दिन सिर्फ भाजपा के कद्दावर नेता राजेंद्र प्रताप सिंह "मोती" पट्टी विधानसभा से नामांकन किया। प्रतापगढ़ में नामांकन के पांचवें दिन नामांकन स्थल पर दिग्गजों का जमावड़ा आज दिन भर लगा रहा। भाजपा के कद्दावर मंत्री मोती सिंह के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राम सिंह पटेल ने आज अपना नामांकन किया इस दौरान उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए जान को खतरा बताया और कहा कि मंत्री मोती सिंह द्वारा लगातार उन्हें धमकी दी जा रही है। कुछ दिन पूर्व उनके काफिले पर भी हमला किया गया था। इसे लेकर वह जिलाधिकारी समेत उच्चाधिकारियों और चुनाव आयोग से भी शिकायत करने की बात कही हैं।


पट्टी विधानसभा से वर्ष-2012 में सपा से राम सिंह पटेल विधायक निर्वाचित हुए थे और मंत्री मोती सिंह को महज 156 मतों से हराकर अपने पिता बाल कुमार पटेल का बदला ले लिए था वर्ष-2007 में बाल कुमार पटेल मंत्री मोती सिंह महज 454 मतों से हार का मुंह देखना पड़ा था बाल कुमार पटेल चित्रकूट के दुर्दांत डकैत शिव कुमार पटेल उर्फ़ ददुआ के सगे भाई हैं और राम सिंह पटेल सगे भतीजे हैं वर्ष-2017 में राम सिंह पटेल मंत्री मोती सिंह कड़ी शिकस्त दी थी और अंत तक बढ़त बनाये हुए थे। अंतिम दो राउंड की मतगणना में मोती सिंह लीड ले सके थे इस बार भी राम सिंह पटेल पट्टी विधानसभा से भाजपा के कद्दावर मंत्री और पट्टी विधानसभा के प्रत्याशी मोती सिंह को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। बीच में राम सिंह पटेल और उनके पिता बाल कुमार पटेल लोकसभा चुनाव में टिकट न मिलने की वजह से कांग्रेस में चले गए थे और चुनाव परिणाम में सफलता न मिली तो पुनः समाजवादी हो गए एक बार फिर से वह चुनाव मैदान में है और आज उन्होंने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें