Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

शनिवार, 29 जनवरी 2022

सूबे में विधान सभा चुनाव के साथ बज गई एमएलसी चुनाव की डुगडुगी, 3 और 7 मार्च को पड़ेंगे वोट, 12 को आएगा रिजल्ट

विधानसभा चुनाव-2022के बीच यूपी के 35एमएलसी सीटों पर होगा चुनाव, प्रतापगढ़ से अक्षय प्रताप सिंह "गोपाल जी" की सीट पर भी होगा चुनाव...

उत्तर प्रदेश में विधानसभा के साथ एमएलसी चुनाव की भी बजी घंटी...

लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनाव के बीच एमएलसी चुनाव का भी ऐलान हो गया है। राज्य की एमएलसी की 35 सीटों पर चुनाव के लिए आदर्श आचार संहिता प्रभावी कर दी गयी है। एमएलसी चुनाव दो चरणों में कराया जाएगा। पहले चरण में 29 सीटों पर चुनाव होगा। शेष छह सीटों पर दूसरे चरण में चुनाव संपन्न होगा। पहले चरण में प्रतापगढ़ में भी एमएलसी सीट का चुनाव होगा। यहां से वर्तमान में अक्षय प्रताप सिंह उर्फ "गोपाल जी" एमएलसी है। अभी तक
अक्षय प्रताप सिंह उर्फ "गोपाल जी" समाजवादी पार्टी के सिम्बल से चुनाव जीतते रहे हैं, परन्तु इस बार उनकी भी राह आसान न होगी। क्योंकि इस बार समाजवादी पार्टी अपना भी उम्मीदवार एमएलसी चुनाव में अवश्य उतारेगी

समाजवादी पार्टी जिस तरह कुंडा और बाबागंज में निर्दलीय उम्मीदवार रघुराज प्रताप सिंह "राजा भईया" के सामने समाजवादी पार्टी अपना सशक्त उम्मीदवार विधानसभा के चुनाव में उतार चुकी है बाबागंज विधानसभा से विनोद सरोज के सामने अभी समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार तो नहीं उतारे, परन्तु जल्द ही वहाँ से भी अपना उम्मीदवार उतार कर इस बार "राजा भईया" को सबक सिखाने के मूड में है क्योंकि इस बार विधानसभा चुनाव-2022 के चुनाव में समाजवादी पार्टी एक-एक सीट के लिए अपने उम्मीदवार को जीत दिलाने के लिए हर संघर्ष को तैयार है। उसी में कुंडा और बाबागंज विधानसभा की भी सीट है। अब एमएलसी के चुनाव में अक्षय प्रताप सिंह उर्फ "गोपाल जी" के लिए भी समाजवादी पार्टी के मुखिया तगड़ा उम्मीदवार उतारकर उन्हें भी शिकस्त देने के मूड में हैं

एमएलसी चुनाव के पहल चरण का कार्यक्रम-

अधिसूचना जारी होने की तिथि – 4 फरवरी
नामांकन की अंतिम तिथि – 11 फरवरी
नामांकन पत्रों की जांच – 14 फरवरी
नाम वापसी की तिथि – 16 फरवरी
मतदान की तिथि – 3 मार्च (समय पूर्वान्ह 8 से शाम 4 बजे तक)
मतगणना की तिथि – 12 मार्च

एमएलसी चुनाव के दूसरे चरण का कार्यक्रम...

अधिसूचना जारी होने की तिथि – 10 फरवरी
नामांकन की अंतिम तिथि – 17 फरवरी
नामांकन पत्रों की जांच – 18 फरवरी
नाम वापसी की तिथि – 21 फरवरी
मतदान की तिथि – 7 मार्च (समय पूर्वान्ह 8 से शाम 4 बजे तक)
मतगणना की तिथि – 12 मार्च

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें