Breaking News

Post Top Ad

Your Ad Spot

रविवार, 23 जनवरी 2022

वो भी क्या दिन थें जब मामूली से चुनाव में खर्च कर नेता सत्ता के गलियारों में पा जाते थे, प्रवेश

उस समय के नेता अपनी लोकप्रियता और कार्यों की बदौलत ही जनता उन्हें चुन लेती थी...  

पुराने ज़माने में ऐसे होते थे,चुनाव प्रचार... 

देश के किसी न किसी हिस्से में चुनाव होते रहते हैं, जिससे सभी तरह के कार्य प्रभावित होते रहते हैं आज हर नेता इन चुनावों में अधिक से अधिक खर्च कर अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहता है। इतिहास बताता है कि देश में हुए पहले चुनाव में नेताओं को सत्ता प्राप्ति के लिए चुनाव में ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ा था उस समय के नेता अपनी लोकप्रियता और कार्यों की बदौलत ही चुने गए थे। आजादी के बाद हुए शुरुआती दो तीन दशकों में चुनावों में दिग्गज उम्मीदवार बैलगाड़ी, साइकिलों और ट्रकों पर अपने चुनाव प्रचार किया करते थे आम जनता आर्थिक रूप से कमजोर और फटेहाल नेताओं की हर तरह से सहायता करती थी उन दिनों राजनीतिक दल आज की तरह इतनी अधिक संख्या में नहीं थे चुनाव लड़ने के लिए उन दलों के पास पार्टी कोष के नाम से कोई अधिक पैसा नहीं हुआ करता था मामूली से चुनाव खर्च कर नेता सत्ता के गलियारों में प्रवेश पा जाते थे। आज तो राजनीतिक दलों से टिकट पाने में ही करोंड़ों रूपये उम्मीदवार को खर्च करने पड़ते हैं। पार्टी से टिकट मिल गया तो पार्टी कार्यकर्त्ता भी बिना धन लिए प्रचार के लिए घर से बाहर नहीं निकलते। नतीजा जब नेताजी चुनाव जीतकर विधानसभा पहुँचते हैं तो वह भी दोनों हाथों से धन बटोरना शुरू करते हैं और पांच साल तक 10 गुना धन कमाने की कोशिश में लगे रहते हैं।     


वर्तमान में देश में चुनावों का स्वरूप बदल गया है सारे चुनाव खर्चीलें होने लगे हैं पैसे के बल पर चुनाव जीतने वालों और आपराधिक प्रवृत्ति वाले नेताओं ने वर्तमान में लोकतंत्र को बंधक सा बना लिया है। अब नेता हेलीकाप्टरों या निजी विमानों से सीधे रैलियों मे उतरते हैं राजनीतिक दलों द्वारा पार्टी फंड के नाम से करोड़ों रुपए बड़े-बड़े उद्योगपतियों से जुटाए जाते हैं इन्हीं पैसों का सहारा ले चुनावी रैलियों में और आम सभाओं के लिए लाखों की भीड़ जुटाई जाती है दुनिया के सबसे विशाल लोकतंत्र हमारे देश में चुनाव वर्ष पर्यंत चलने वाले ऐसे उत्सव हैं, जो बेहद ही भव्य और खर्चीले हो गए हैं इनसे सामान्य प्रशासन के संचालन और रोजमर्रा के कामकाज मे बड़ी बाधाएं आती हैं सुरक्षा के साथ निर्भयतापूर्वक चुनाव करवाने मे पूरी सरकारी मशीनरी को झोंक दिया जाता है, जिन पर किया गया खर्च आम जनता की जेब को ही हल्का करता है। खर्चीले चुनावों की वजह से आम मतदाता दिन प्रतिदिन बढ़ती महंगाई की मार झेल रही है नौकरी पेशा लोगों को इन खर्चों का खामियाजा टैक्स के रूप मे चुका कर देना होता है। लोकतंत्र में चुनावी खर्चों को नियंत्रण करना केवल चुनाव आयोग की ही जिम्मेदारी नहीं है, राजनीतिक दलों और नेताओं को भी इन खर्चों की सीमा में रखना होगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Post Top Ad

Your Ad Spot

अधिक जानें